100 रुपए बोरी बढ़ गए डीएपी के दाम कई किसानों ने बताया कि खरीफ की फसल की बोवनी शुरू कर दी गई है, इस समय में डीएपी खाद की बहुत जरूरत है जो इस समय सोसायटियों से उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। वहीं कुछ किसानों का कहना है कि डीएपी के दाम पहले से बढ़ा दिए गए हैं, पहले 1250 रुपए में प्रति 50 किलो की बोरी अब 1350 रुपए में दी जा रही है। उस पर भी आसानी से नहीं मिलने से बोनी कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने बताया कि सोसायटियों में डीएपी के लिए चक्कर लगा रहे हैं। क्योंकि धान के बीज के साथ डीएपी मिलाकर बोनी करते हैं यदि डीएपी समय में नहीं मिलेगी तो बोनी में पिछड़ जाएंगे। किसानों ने बताया कि जो लोग बोवनी के पहले नर्सरी तैयार करते हैं उन्हें डीएपी की तत्काल जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जो किसान बगैर नर्सरी तैयार किए सीधे खेत में बोवनी करते हैं, डीएपी की तत्काल जरूरत होती है।
नैनपुर-निवास में कम बारिश जिले में इस वर्ष एक जून से 19 जून के दौरान 49.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 146.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 96.8 मिलीमीटर कम वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जून को मंडला में 20.4 मिमी, नैनपुर में 3.0 मिमी, बिछिया में 7.0 मिमी., निवास में 5.4 मिमी, घुघरी में 13.6 मिमी एवं नारायणगंज में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 19 जून को 9.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।