मंडलाPublished: Nov 09, 2022 08:48:05 pm
Shailendra Sharma
शादी-पार्टी में खाने के लिए होने वाली धक्का-मुक्की और भीड़भाड़ होगी नियंत्रित...
मंगल सिंह ठाकुर
मंडला. मंडला के रहने वाले एक होनहार छात्र की सोच शादी ब्याह व अन्य पार्टियों में भोजन के स्टॉल में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित कर रही है। अब लोगों को भोजन के पास तक नहीं जाना होता बल्कि भोजन उनके पास पहुंचता है। जिससे भीड़ नियंत्रित हो रही है और शांति पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। जिले के अनुदीप श्रीवास्तव ने बैटरी से चलने वाली छोटी ट्रेन तैयार की है, जिसका इंजन अपने डिब्बों के साथ 130 किलो तक का वजन लेकर चल सकता है। अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में छात्र को लगभग 2 साल लग गए। इस ट्रेन का अब वे व्यावसायिक उपयोग भी कर रहे हैं।