सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देते कलाकार
मंडला
Published: May 19, 2022 01:55:14 pm
मंडला. गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह 2022 वैशाख उजियारी पक्ष चौदस व पन्द्रह को आयोजित किया गया। जहॉ 15 एवं 16 मई रात्रिकालीन कार्यक्रम पूरे रीति रिवाजों के साथ गोंडवाना स्वजातीय सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। आयोजनकर्ताओं द्वारा बताया गया कि गोंडी संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी है। व्यक्ति से परिवार का और परिवार से समाज का निर्माण होता है। हर समाज का अपनी रीतिनीति परंपरा संस्कृति ही समाज की पहचान होती है। धर्म पिता तुल्य भाषा माता तुल्य के साथ संस्कृति और कला समाज की विशेष पहचान है। इसी क्रम में गोंडी धर्म संस्कृति को अक्छुण बनाए रखने और भय भ्रम को मिटाने नेग जोग रूढि़ संस्कृति परम्परा को संरक्षित करने के लिए गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति मध्यप्रदेश के आयोजनकर्ताओं द्वारा विवाह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जँहा 9 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पूर्ण गोड़ी रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम दौरान छत्तीसगढ़ से पहुंचे संस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक संदेशों को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करते हुए मनमोहन प्रस्तुतियां पेश की गई। गोंडवाना गुरुदेव दादा महाकाल दुर्गे भगत द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश के अंदर यह पहला सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन है इससे पूर्व छत्तीसगढ़ में लगातार यह कार्यक्रम किया जाता रहा है मध्यप्रदेश में भी रीतिनीति संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास समिति सदस्यों की पहल से किया जा रहा है वर्तमान परिदृश्य में लोग पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं जिससे हमारी रीति नीति परंपरा प्रभावित हो रही है। चूंकि हमारे समाज की रीढ़ हमारी संस्कृति परम्परा ही है। जिस को संरक्षित करने का कदम सामूहिक रूप से समिति द्वारा उठाया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें