scriptMemories of freedom getting faded in the district | जिले में धूमिल होती जा रही आजादी की यादें | Patrika News

जिले में धूमिल होती जा रही आजादी की यादें

locationमंडलाPublished: Aug 14, 2023 12:13:01 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

1933 में महात्मा गांधी ने सभा को किया था संबोधित, तब से नाम पड़ा गांधी मैदान

जिले में धूमिल होती जा रही आजादी की यादें
जिले में धूमिल होती जा रही आजादी की यादें

मंडला. 15 अगस्त को देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, इस अवसर पर तिरंगा झंडा आन-बान और शान के साथ लहराकर सलामी दी जाएगी। यह आजादी हजारों शहीदों के बलिदान के बाद मिली है, स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में मंडला जिले का नाम भी दर्ज है। शहीद उदय चंद जैन जैसे बालक मंडला की धरती पर हुए हैं जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी को न स्वीकारते हुए मात्र 14 साल की उम्र में अपने सीने में गोली खाई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.