scriptमानसिक शारीरिक रूप से त्रस्त पटवारी | mentally physically challenged patwari | Patrika News
मंडला

मानसिक शारीरिक रूप से त्रस्त पटवारी

ज्यादा का काम लेने से परेशान पटवारी

मंडलाMay 22, 2022 / 09:12 pm

Mangal Singh Thakur

मानसिक शारीरिक रूप से त्रस्त पटवारी

मानसिक शारीरिक रूप से त्रस्त पटवारी

मंडला। जिला पटवारी संघ ने संभागीय अध्यक्ष गीतेंद्र बैरागी और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमर सिंह प्रत्यय के नेतृत्व में सचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम अपर कलेक्टर मीना मसराम को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। पटवारियों का कहना है कि लगातार हो रही समीक्षा बैठकें जिसमें राजस्व निरीक्षक से लेकर एसएलआर एवं नायब तहसीलदार से लेकर कलेक्टर द्वारा ली जाती है। इन बैठकों के दबाव में पटवारी अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं। पीएम किसान एवं पीएम किसान सम्मान निधि का कार्यों की मूलभूत कृषि विभाग का है। पटवारियों से कराया जा रहा है। साथ ही इसका 18 प्रति खाते के हिसाब से भुगतान आज तक पटवारियों को प्राप्त नहीं हुआ है। स्वामित्व योजना का मानदेय जो की प्रति ग्राम 7500 देय है। आज तक नहीं मिला। बीपीएल एवं खाद्यान्न पर्ची जांच कार्य एसएलआर के पत्र 23-12-2019 के जारी होने के बाद भी लिया जा रहा है जबकि इस पत्र में पटवारियों के इस कार्य से मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवासी भू अधिकार योजना कार्य जायद गिरदावरी में कार्य सीएम हेल्पलाइन में अनावश्यक परेशान किया जाना अवकाश के दिनों में कार्य लिए जाना जिससे पटवारी मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहा हैं। इसके अलावा पटवारियों को प्रोटोकॉल आदि अपने विभाग के साथ-साथ 56 विभागों के कार्य भी करने दबाव बनाया जाता है जो कि अन्याय पूर्ण है। पटवारी वर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सप्ताह में 5 दिन ही कार्य कर सकेंगे। अन्यथा किसी प्रकार की मानसिक शारीरिक क्षति के लिए शासन एवं प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। साथ ही पटवारियों ने यह कहा है कि उक्त मांगों पर यदि मई माह में ही निराकरण नहीं हुआ तो 1 जून से प्रदेश के सभी पटवारी आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र कार्यालय समय-समय में कार्य करेंगे। ज्ञापन के दौरान चंद्र प्रताप धुर्वे, अमित चौरसिया, आशीष साहू, दिनेश तिवारी, संजय पवार, सचिन वीके, विक्रांत अतरलाल कुवैती आदि उपस्थित रहे।

Home / Mandla / मानसिक शारीरिक रूप से त्रस्त पटवारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो