scriptजवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए कराया मॉक टेस्ट | Mock test done to prepare for Jawahar Navodaya exam | Patrika News

जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए कराया मॉक टेस्ट

locationमंडलाPublished: Jan 18, 2022 08:56:18 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

सरस्वती स्कूल पदमी में हुई परीक्षा

जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए कराया मॉक टेस्ट

जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए कराया मॉक टेस्ट

मंडला. जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारियों को लेकर बच्चों का निशुल्क मॉक टेस्ट करवाया गया। नवोदय जागृति अभियान के अंतर्गत द्वितीय टेस्ट परीक्षा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। जानकारी के अनुसार आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है टीम के तत्वाधान में नवोदय चयन परीक्षा के लिए टेस्ट परीक्षा-2 का आयोजन आलोक जिला इकाई के द्वारा रखा गया। परीक्षा सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर पदमी को बनाया गया था। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर पदमी से 22, जनपद प्राथमिक शाला धौरगांव से 4, सरस्वती शिशु मंदिर दिवारा से एक, प्राथमिक शाला सूरजपुरा से दो, शासकीय प्राथमिक शाला मधुपुरी से एक, निर्मला कन्या शाला से एक कुल 31 छात्र-छात्राएं टेस्ट में शामिल हुए।
जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के कुछ बच्चों ने ऑन लाइन के माध्यम से परीक्षा दी। जिले में परीक्षा सेंटर हेतु पेपर, ओएमआर शीट की पीडी एफ उपलब्ध कराने में धनेश पटेल राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं नरेश पटेल प्रदेश मीडिया प्रभारी का सहयोग रहा। परीक्षा केंद्र प्रभारी महासिंह ठाकुर प्रधानाचार्य, आचार्य श्रीराम ठाकुर, शिल्पा ठाकुर, आनंद रजक, हृदय ठाकुर, वर्षा डोंगरे द्वारा परीक्षा कराई गई। आलोक संघ से राजेश कुमार लोधी प्रदेश संगठन सचिव, बालसिंह ठाकुर जिला सचिव, शिवेश ठाकुर जनपद सदस्य केके ठाकुर प्रदेश महासचिव का विशेष सहयोग रहा। सरस्वती शिशु मंदिर से दिलीप ठाकुर सरला रजक का भी सहयोग रहा। परीक्षा देने के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। परीक्षा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। जानकारी के अनुसार आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है टीम के तत्वाधान में नवोदय चयन परीक्षा के लिए टेस्ट परीक्षा-2 का आयोजन आलोक जिला इकाई के द्वारा रखा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो