मंडला

MP Board results 2019 : 10 वीं एवं 12 वीं में प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में मंडला के छह विद्यार्थी

रिजल्ट की घोषणा होते ही खुशी से झूम उठे छात्र

मंडलाMay 15, 2019 / 12:21 pm

amaresh singh

मंडला की बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में फहराया परचम

मंडला। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में जिले के छह विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें हाईस्कूल में तीन बेटियां शामिल हैं। प्रदेश की मेरिट लिस्ट में एक छात्रा आठवें पर रहीं तो दो छात्राओं ने नौंवा स्थान प्राप्त किया है। सुबह 11 बजे जैसे ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया छात्र एवं छात्राएं खुशी से झूम उठी। हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 491 नंबर के साथ आठवें नंबर पर कुमारी गजाला अंजूम कुरैशी पिता अब्दुल अहद कुरैशी शासकीय जगरनाथ उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला रहीं है। वहीं 490 नंबर के साथ ज्ञान ज्योति अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर मंडला की कुमारी श्रेयाशां पिता चंदनलाल रजक ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 490 नंबरों के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लफरा मंडला की कुमारी ईशा पिता राजेश तिवारी ने भी प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।

12 वीं में प्रदेश मेरिट में स्थान
इरा इरम नाज पिता रज्जाक खान कक्षा 12वीं, उत्कृष्ट विद्यालय
कला संकाय 464 नौवां

सेजल सिहारे पिता सत्येन्द्र सिहारे, भारत ज्योति लालीपुर मंडला
475 नौवां स्थान गणित में
आर्या पाण्डेय पिता मुकेश पाण्डेय, निर्मला कन्या उ.मा.वि., मण्डला
466 अंक के साथ दसवां स्थान जीव विज्ञान संकाय में

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.