मंडलाPublished: Nov 02, 2023 09:46:14 am
Ashtha Awasthi
मंडला। आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए लगभग प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है, प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा करना भी शुरू कर दिया है। करीब एक सप्ताह बाद से प्रचार-प्रसार भी शुरू हो जाएगा। यूं तो उम्मीदवार प्रचार-प्रसार के लिए कई तरह के माध्यमों का उपयोग करते हैं जिसमें घर-घर जाकर संपर्क करना, बैनर, फलेक्स लगवाकर वोट देने की अपील, समाचार पत्रों में विज्ञापन शामिल है।
प्रत्याशी के लिए भीड़ जुटाना बनी चुनौती
64 वर्षीय सम्पत श्रीवास ने बताया कि पहले और अब उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले प्रचार-प्रसार के तरीकों में काफी अंतर आ गया है। अब चुनाव में प्रत्याशी के लिए अपने साथ भीड़ जुटाना बड़ी चुनौती बन गई है। आज से 40-50 साल पहले कार्यकर्ता स्वयं प्रत्याशी के पास आ जाता था। प्रचार सामग्री मांगता था और अपने क्षेत्र में ले जाकर लगाता था। आज तो प्रत्याशियों को कार्यकर्ता की मनुहार करनी पड़ती है।