scriptmp election news : तीनों सीटों पर कांटे की टक्कर, आखिरी मिनटों में बढ़ गया मतदान प्रतिशत | mp election news mandla | Patrika News

mp election news : तीनों सीटों पर कांटे की टक्कर, आखिरी मिनटों में बढ़ गया मतदान प्रतिशत

locationमंडलाPublished: Nov 29, 2018 06:24:51 pm

Submitted by:

shubham singh

मतदाताओं के रूख को भांप माना हो रहा मुश्किल

mp election news mandla

mp election news mandla

मंडला। वन डे क्रिकेट मैच के
अंतिम क्षणों की तरह वर्ष 2018 के
विधानसभा चुनाव के मतदान का
दिन 28 नवंबर भी अंतिम क्षणों तक
बेहद रोमांचकारी रहा। मतदान से
ठीक एक घंटे पहले जहां वोटिंग का
प्रतिशत पिछली दो विधानसभा
चुनावों के मतदान प्रतिशतता से कम
रहा। वहीं शाम चार बजे के बाद
मानो मतदान के प्रतिशत में तेजी से
बढ़ोत्तरी दर्ज की जाने लगी। जिले
भर के मतदान का प्रतिशत 69.14
से बढ़कर 77 प्रतिशत के आंकड़े को
पार कर गया।जिले में लगभग
77.97 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें
पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत
78.23 तथा महिला मतदाताओं का
प्रतिशत 77.72 रहा। जैसा कि
चुनावी रणनीतिकारों का कहना है
कि मतदान जितना अधिक होता है
सर्वे की रिपोर्ट के उतने ही अधिक
सच होने की संभावना बनने लगती
है। यही कारण है कि प्रमुख
राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी
और प्रत्याशियों की आंखें मतदान के
बढ़ते प्रतिशत की ओर ही लगी रहीं।
हालांकि इस बार के विधानसभा
चुनाव में हुई वोटिंग और वर्ष 2008
एवं 2013 के विधानसभा चुनावों में
हुई वोटिंग के आंकड़ों का अंतर
बेहद कम है। कहा जा सकता है कि
वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए
जिला प्रशासन और निर्वाचन
आयोग की सभी कोशिशें नाकाम ही
रहीं। चाहे स्वीप गतिविधियां हों या
मतदाता जागरुकता अभियान के
अंतर्गत चलाए गए दर्जनों कार्यक्रम।
कोई भी असरदायक साबित नहीं
हुआ। यही कारण है कि वर्ष 2013
की अपेक्षा वर्ष 2018 में मतदाताओं
की कुल संख्या में 51 हजार 356
की बढ़ोड्डारी होने के बावजूद
मतदान में कुछ ही प्रतिशत की
बढ़ोड्डारी हो सकी और जिला
निर्वाचन आयोग लगभग एक लाख
से अधिक मतदाताओं को पोलिंग
बूथ तक लाने में असफल हो गया।
जिले के कुल 5 लाख 63 हजार
806 मतदाताओं ने वोट डाला।
गौरतलब है कि जिले भर में कुल
मतदाताओं की संख्या 7 लाख 23
हजार 47 है। जाहिर है कि लगभग
1 लाख 60 हजार मतदाताओं ने
मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया।
अब यदि बात की जाए
प्रत्याशियों की ओर मतदाताओं के
रूझान की, तो मतदाताओं के रुख
को भांप पाना इस बार के चुनाव में
बेहद टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
मंडला विस सीट हो या निवास
विसा- दोनों की क्षेत्रों में मतदाताओं
ने प्रत्याशियों के लिए कांटे की
ट?कर बना दी है। बिछिया विस क्षेत्र
में भी भाजपा और कांग्रेस पार्टी के
अंतर्कलह ने स्थिति को विकट बना
रखा है। कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस और
कुछ क्षेत्रों में भाजपा और कुछ में
गोंगपा ने बढ़त बनाई है।


जिले की स्थिति
कुल मतदाता- 7 लाख 23 हजार 47
पुरुष मतदाता- 3 लाख 60 हजार 869
महिला मतदाता- 3 लाख 62 हजार 174
* मंडला विधानसभा- 107
कुल मतदाता- 2 लाख 44 हजार 914
पुरुष मतदाता- 1 लाख 23 हजार 371
महिला मतदाता- 1 लाख 21 हजार 543
* बिछिया विधानसभा -105
कुल मतदाता- 2 लाख 38 हजार 219
पुरुष मतदाता- 1 लाख 18 हजार 99
महिला मतदाता- 1 लाख 19 हजार 820
* निवास विधानसभा– 106
कुल मतदाता- 2 लाख 19 हजार 914
पुरुष मतदाता- 1 लाख 19 हजार 99
महिला मतदाता- 1 लाख 20 हजार 811


फैक्ट फाइल
मतदान का प्रतिशत वर्ष 2018
मंडला विधानसभा- 77.82
बिछिया विधानसभा- 77.59
निवास विधानसभा- 78.51
वर्ष 2013
मंडला विधानसभा- 75.40
बिछिया विधानसभा- 76.22
निवास विधानसभा- 76.28
वर्ष 2008
मंडला विधानसभा- 74.04
बिछिया विधानसभा- 75.89
निवास विधानसभा- 72.06
अन्य मतदाता- 004
जिले में कुल मतदान केंद्र- 940
बिछिया विधानसभा में 301
निवास विधानसभा में 321
मंडला विधानसभा में 318
जिले में कुल पिंक बूथ -30
मंडला विधानसभा – 12
बिछिया विधानसभा – 8
निवास विधानसभा – 10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो