जिम्मेदार अधिकारी को मिला नोटिस
मंडला
Published: April 21, 2022 04:07:12 pm
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि दायित्व के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल जीवन मिशन के कार्य जल्द पूर्ण करें। योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की कमजोर प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री तथा उपयंत्रियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सहित संबंधित विभागों के जिला तथा विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि मिशन मोड में कार्य करते हुए जल जीवन मिशन को जल्द से जल्द पूर्ण करें। प्रत्येक स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों तक जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। योजना के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्यों के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने 10 मई तक प्रत्येक स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यपालन यंत्री नियमित रूप से साईटवार समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं अथवा जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं है उन्हें ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में बिजली की सुविधा नहीं है वहां पर तत्काल विद्युत कनेक्शन लगाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही कहा कि जिन ग्रामों में शतप्रतिशत घरेलू कनेक्शन कर दिए गए हैं उनका भौतिक सत्यापन कराते हुए ऑनलाईन एंट्री सुनिश्चित करें। किसी भी गांव का कोई भी टोला योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का समस्त अमला अपना मोबाईल हर समय चालू रखें तथा प्रत्येक कॉल को रिसीव करें। जल के संबंध में जो भी समस्या प्राप्त होती है तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। कोई भी हेंडपंप बंद न रहेए नलजल योजनाओं की भी सतत मॉनिटरिंग करें। आवश्यकतानुसार जल परिवहन भी कराएं। सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में जल की कमी नहीं रहनी चाहिए।
सहायक यंत्री और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनपद पंचायत मंडला के आंगनवाड़ी केन्द्र कोंडरा में जल जीवन मिशन के तहत किए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित सहायक यंत्री और उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गाईडलाईन का पालन सुनिश्चित करें।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें