मंडलाPublished: Jun 26, 2023 08:05:24 pm
Mangal Singh Thakur
बारिश के दौरान लोडिंग-अनलोडिंग में होती है दिक्कत
मंडला. शहर में ट्रांसपोर्ट नगर की मांग पिछले कई सालों से की जा रही है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों ने ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के लिए भी कोई खासी पहल नहीं की। फिलहाल नगरपालिका कार्यालय के बाजू में खाली मैदान में बाहर से ट्रांसपोर्टरों के ट्रक यहां खड़े किए जा रहे हैं और यहां छोटे वाहनों से सामान को संबंधित व्यापारी की दुकान तक पहुंचाया जाता है। कुछ ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि खुले मौसम में तो कोई परेशानी नहीं होती लेकिन बारिश के समय काफी परेशानी होती है ऐसा सामान जो हल्की बारिश में खराब हो सकता है। इसे सुरक्षित व्यापारी तक पहुंचाना कठिन हो जाता है। माल की लोडिंग अनलोडिंग का कोई स्थायी इंतजाम नहीं है। इससे व्यापार पर काफी असर पड़ता है। ट्रांसपोर्टर अपने ट्रक और मेटाडोर को सड़क किनारे खड़ा करने पर मजबूर हैं। इससे अन्य समस्याएं खड़ी हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि जिले में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना के लिए कई बार व्यापारियों व ट्रांसपोर्टरों ने आवाज भी उठाई, लेकिन यह आवाज अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। अगर यहां ट्रांसपोर्ट के लिए कोई स्थल बन जाए जहां तो ट्रक से माल उतारने में काफी सहूलियत होगी। इससे ट्रांसपोर्ट के बिजनस में भी काफी वृद्धि होगी।