सरकार दिन प्रतिदिन टैक्स बढ़ा रही है। जिससे छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है। अगर इसी तरीके से रहा तो महंगाई के चलते व्यापार कर पाना बहुत मुश्किल होगा।
ग्रहिणीयो ने दी राय
मंडला
Published: July 12, 2022 03:55:24 pm
मंडला. पेट्रोलियम पदार्थ में महंगाई का असर कम नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार का एक और निर्णय घर का बजट बिगाड़ने वाला है। भारत सरकार ने घोषणा की है कि पैक खाद्य सामग्री की बिक्री पर व्यापारियों को 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इस व्यवस्था से सीधे आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। सरकार का यह आदेश ज्यादातर गरीब और निर्धन लोगों को परेशान करने वाला है। दरअसल इस व्यवस्था से आटा, दाल, चावल सहित अन्य रोजमर्रा की चीजों के दाम 5 फीसदी बढ़ जाएंगे। व्यापारी संघ सरकार से मांग कर रहा है कि इस आदेश को वापस लिया जाए। हालांकि इस मामले में सभी व्यापारी संगठन रणनीति बना रहे हैं। सरकार के इस आदेश से जिले के व्यापारी असमंजस्य में हैं। नए आदेश के तहत पैक सामग्री पर जीएसटी लगेगा और खुले में खाद्य सामग्री व्यापारी बेंचना नहीं चाहते। पहले ही काफी टैक्स बढ़ा हुआ है, लेकिन अब दोबारा से केंद्र सरकार ने खाद्य सामग्रियों पर 18 जुलाई से 5 प्रतिशत जीएसटी का प्रावधान को पारित किया है। रसोई गैस व खाद्य तेल के बढ़े दाम के बाद आम परिवार के घर का बजट वैसे भी बिगड़ गया है। अब महंगाई बढ़ाने के लिए नया कारण सामने आ जाएगा।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें