scriptअंधविश्वास दूर करने अधिकारी पहुंचे गांव | Officers reach village on superstition | Patrika News

अंधविश्वास दूर करने अधिकारी पहुंचे गांव

locationमंडलाPublished: May 20, 2019 12:09:07 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

मामला कायम पर होने पर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Officers reach village on superstition

अंधविश्वास दूर करने अधिकारी पहुंचे गांव

नैनपुर. नैनपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत मक्के में शनिवार को जादू टोना जैसे अंधविश्वास के चक्कर में ग्रामीणो ने एक ही परिवार के चार घरो में तोडफ़ोड की थी साथ ही परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। जिस पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 19 लोगो पर धारा 147, 148, 149, 452, 323, 427 के तहत मामला कायम किया गया। जिसकी जानकारी लगते ही रविवार की सुबह गांव के महिला पुरूष सैंकड़ों की संख्या में एकजुट होकर थाने पहुंच गए। गांव के लोगो पर मामला बनने पर नाराजगी जताई। कहा कि रेवा गिरी एवं उसके भाईयो पर मामला बनाया जाए। एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के द्वारा एकत्र भीड़ को समझाईस दी। पुलिस ने गांव में ही आकर चर्चा करने का आश्वासन दिया। एसडीओपी व थाना प्रभारी की बात को मानते हुए ग्रामीण जन अपने ग्राम को वापस हुए उसके उपरांत बम्हनी थाना प्रभारी एव अतिरिक्त बल के साथ एसडीएम रीता डेहरिया, तहसीलदार कांति लाल विश्नोई, एसडीओपी पुरुषोत्तम सिंह मरावी, थाना प्रभारी राजेन्द्र मोहन दुबे, पिण्डरई चौकी प्रभारी पूजा गिरी, नरेन्द्र कुमार दुबे एव बीएमओ डॉ रविकांत उईके दल बल के साथ ग्राम मक्के पहुंचे। ग्राम पंचायत भवन में बैठक कर ग्रामीणो से चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान ग्रामीणो के द्वारा अशोक गिरी पर झाड़ फुंक जादू टोना करने का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों का कहना था कि अशोक के जादू टोना करने से गांव के कई बच्चे बीमार हो रहे हैं। पशुओं की मृत्यु होने पर अशोक द्वारा जादू टोना किया जा रहा है। जिस पर एसडीएम एसडीओपी एव थाना प्रभारी के द्वारा समझाईस दी गई कि अंधविश्वास मेें ना जाएं अगर बच्चे बीमार होते हैं तो सबसे पहले बच्चो का स्वास्थ परीक्षण कराएं ताकि उन्हे स्वास्थ लाभ मिले। अंधविश्वास के संदेह कर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया या लड़ाई झगड़ा कर कानून अपने हाथ में ना लें। शनिवार को जो काम ग्रामीणो के द्वारा किया गया है वह दोबारा नहीं होना चाहिए। अगर ग्रामीणो को किसी प्रकार का संदेह है या किसी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो