scriptOne lakh 96 thousand 666 applications were received in the district, D | जिले में एक लाख 96 हजार 666 आवेदन आए, एक लाख 88 हजार 299 का डीबीटी कार्य पूर्ण | Patrika News

जिले में एक लाख 96 हजार 666 आवेदन आए, एक लाख 88 हजार 299 का डीबीटी कार्य पूर्ण

locationमंडलाPublished: Jun 06, 2023 08:42:22 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : 95.75 प्रतिशत कार्य पूर्ण, प्रदेश में पांचवें स्थान पर जिला

जिले में एक लाख 96 हजार 666 आवेदन आए, एक लाख 88 हजार 299 का डीबीटी कार्य पूर्ण
जिले में एक लाख 96 हजार 666 आवेदन आए, एक लाख 88 हजार 299 का डीबीटी कार्य पूर्ण

मंडला. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मंडला जिले में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले में बैंक लिंकेज एवं डीबीटी का कार्य लगातार जारी है।

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार शनिवार एवं रविवार को भी जिले के बैंकों ने योजना से जुड़े आवश्यक कार्यों को संपादित किया। घर-घर जाकर भी डीबीटी का कार्य पूर्ण किया गया। इस दौरान बैंक मित्रों ने एवं मैदानी अमले ने अवकाश के दिनों में भी डीबीटी कार्य पूर्ण कराने में सक्रिय सहयोग दिया। उक्त सराहनीय प्रयासों के चलते प्रतिशत की दृष्टि से मंडला जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है जहां पर डीबीटी पेंडिंग सबसे कम बची हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.