दूर-दराज से बोरियों में ला रहे प्याज
मंडला
Published: April 25, 2022 04:01:50 pm
मंडला. जिले में इस बार प्याज की बंपर पैदावार हुई है। किसानो को अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। जिससे मंडी में प्याज लेकर पहुंचने वाले किसानो की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले कई वर्षो से सप्ताहिक बाजार के दिन रविवार को पड़ाव रोड में प्याज मंडी सजाई जाती है। मंडी में अब प्याज की आवक शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन २५ से ३० ट्रॉली प्याज आ रही। जिससे सड़क पर जाम के हालात बन रहे हैं। इतना ही नहीं इस प्याज की आवक से न केवल मंडी से जुडे मजदूरों को रोजगार मिल गया है बल्कि प्याज किसानों को भी फायदे का सौदा साबित हो रहा है। किसानों का कहना है कि जिन किसानों ने प्याज की खेती की है वे मंडी में मिल रहे 10 से 15 रुपए प्रति किलो के भाव से संतुष्ट हैं। नगर में रविवार को प्याज की आवक करीब 300 से 400 बोरी की रही। भाव में भी सुधार होकर अच्छी क्वालिटी का प्याज 15 से 16 रुपए प्रति किलो तक बिका। वहीं छोटा 10 से 12 रुपए प्रतिकिलो के भाव बिका। स्थानीय व्यापारियों ने पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के किसानो को बाजार में दुकान सजाने का अवसर नहीं मिल रहा था। बड़े व्यापारियों को औने पौने दाम में बेंचना पड़ रहा था। अब किसान ग्राहकों को सीधे प्याज की बिक्री कर पा रहे हैं। जिससे भाव भी अच्छा मिल रहा है। उनका कहना है कि इस भाव ज्यादा कोई खराब नहीं है लेकिन इससे पहले ७ से ८ रुपए के भाव मिलते थे जिससे खेती की लागत तक नहीं निकाल पाती थी। जिससे लगातार और ज्यादा प्याज करने वाले किसानों की कम भाव से नैया डूबती नजर आ रही है। लेकिन इस बार के भाव से आगे प्याज का बढऩे की आशंका है। इस बार बारिश अच्छी होने से किसानों की बोरों में पर्याप्त पानी रहा जिसके चलते किसानों द्वारा की प्याज की खेती में अच्छा उत्पादन निकला है। किसान मयंक कुमार बैरागी की माने तो इस बार प्रति हेक्टेयर 20 से 25 ट्रॉली प्याज का उत्पादन हुआ है। किसानों का कहना है कि प्याज की फसलों में भी पूंजी ज्यादा लगती है और पर्याप्त पानी की आवश्यकता पड़ती है। इन फसलों को सही दाम नहीं मिलते तो किसानों को प्याज के लागत व मजदूरी निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पिछले साल प्याज के कम भाव से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन इस बार किसान पिछले कुछ सालों से क्षेत्र में अल्प वर्षा व प्याज के कम भाव मिलने से बर्बाद होने की पीड़ा झेलते चले आ रहे थे उन्हें इस बार प्याज ने संजीवनी दे दी है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें