मंडला

शादी के लिए महज 45 दिन, नहीं हुए विवाह तो करना पड़ेगा इंतजार

2018 में विवाह के मुहूर्त कम

मंडलाNov 16, 2017 / 02:31 pm

Shahdol online

Only 45 days to get married no marriage will have to wait

मंडला- यदि आप अविवाहित हैं और इस वर्ष विवाह के बारे में सोच रहे हैं तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए। कहीं ऐसा न हो कि अगले वर्ष शादी के लिए मशक्कत करनी पड़े। ऐसा इसलिए है कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2018 में विवाह मूहूर्त कम हैं। कई माह तो ऐसे हैं, जिसमें एक भी विवाह मुहूर्त नहीं हैं। पुरोहितों के अनुसार अंग्रेजी कैलेंडर में जनवरी से दिसम्बर तक शादियों के योग कुल 45 दिन ही हैं। वर्ष के पहले माह जनवरी में एक भी दिन विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। क्योंकि शुक्र अस्त होने से जनवरी माह में विवाह मूहूर्त नहीं होंगे। जबकि नवम्बर में भी गुरु का अस्त रहने के कारण विवाह के योग नहीं बनेंगे।
वहीं अधिकमास के कारण मई में विवाह मूहूर्त कम रहेंगे। इसे पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है और यह मलमास की श्रेणी में आता है। इस कारण इस माह में मांगलिक कार्य नहीं होते। इस बार अधिकमास ज्येष्ठ महीने में पड़ रहा है और ज्येष्ठ मास में ही शादी के अच्छे मूहूर्त होते हैं। इसलिए मई और जून में विवाह के योग कम बन रहे हैं। अधिकमास 16 मई से शुरू होगा, जो 13 जून तक रहेगा। इसलिए इन दोनों माह में विवाह मूहूर्त कम होने से शहनाई कम गूजेंगी।
चार बार लगेगा शादियों पर विराम
पूरे साल में चार बार विवाह मुहुर्त पर विराम लगेंगे। जनवरी में शुक्र अस्त रहने से विवाह कार्य नहीं हो सकेंगे। 15 मार्च से 16 अप्रैल के बीच खरमास अर्थात सूर्य मीन राशि में रहेगा। मीन की सक्रांति में विवाह वर्जित माने गए हैं। इससे विवाह कार्य नहीं होंगे। इसी तरह अधिकमास 16 मई से शुरू होगा, जो 13 जून तक रहेंगे। इस अवसर पर विवाह योग नहीं है। देवउठनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। मगर नवम्बर माह में गुरु का अस्त रहने से विवाह योग नहीं बन रहे हैं।
2018 में किस माह कितनी शादियां
जनवरी- शुक्र अस्त होने कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं
फरवरी- 3, 4, 6, 7, 18
मार्च- 3, 5, 7, 8, 12
अप्रैल- 18, 19, 20, 24, 25, 26
मई- 1, 3, 5, 6, 9, 12
जून- 17 से 22, 25, 27, 29
जुलाई- 2 2, 3 , 5, 6, 10, 11, 15
दिसंबर- 10, 11, 13, 14, 15

Home / Mandla / शादी के लिए महज 45 दिन, नहीं हुए विवाह तो करना पड़ेगा इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.