scriptबिछिया ब्लॉक में पदस्थ शिक्षकों में आक्रोश | Outrage among teachers posted in Bichhiya Block | Patrika News

बिछिया ब्लॉक में पदस्थ शिक्षकों में आक्रोश

locationमंडलाPublished: Aug 12, 2019 11:51:49 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

वेतन में नहीं मिल रहा एचआर का लाभ

Outrage among teachers posted in Bichhiya Block

Outrage among teachers posted in Bichhiya Block

मंडला. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बिछिया की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष सेवन सिंह मरकाम की अपील पर बिछिया स्थित भवन में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने की। बैठक में उपस्थित अध्यापकों ने एवं शिक्षकों ने अपनी समस्या से जिला अध्यक्ष को अवगत करते हुए बताया कि संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों को पिछले 4 माह से वेतन अप्राप्त है। हे जिनका ट्रेजरी इम्प्लॉयी कोड के माध्यम से वेतन हो रहा है उन्होंने बताया कि उन्हें नियमित शिक्षक का वेतन नहीं दिया जा रहा है उनका वेतन उसी पुराने तरीके से प्रदान किया जा रहा है। उन्हें वेतनमान में एचआरए, जीआईएस एवं ट्राइबल एलाउंस का लाभ शिक्षकों को नहीं उपलब्ध हो रहा है जबकि यह लाभ मंडला विकास विकासखंड के शिक्षकों को मिल रहा है। शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई कि बिछिया विकासखंड के संकुल केंद्र रामनगर, लफरा एवं उत्कृष्ट बिछिया में छठवें वेतनमान का एरियर की प्रथम किश्त आज तक नहीं दी गई है, जबकि यह पिछले वर्ष अध्यापकों को मिल जानी चाहिए थी। दूसरे विकास खंडों में दूसरी किस्त जमा होने की तैयारी हो गई।
सौंपेंगे ज्ञापन
जिलाध्यक्ष संतोष सोनी ने बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष सेवन सिंह मरकाम के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों अध्यापकों की उपस्थिति में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में संविदा शिक्षक अध्यापकों को 4 माह का वेतन प्रदान करने, सभी अध्यापकों को शिक्षक बनाने, अध्यापकों की छठवें वेतनमान की प्रथम किस्त के भुगतान करने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने एवं अनावश्यक रूप से अतिशेष कर दिए गए शिक्षकों को पुन: उसी शाला में पदस्थापना करने आदि अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को 1 सप्ताह में समस्या निराकरण करने के लिए लिखा जाएगा अन्यथा अध्यापक एवं शिक्षक एवं संविदा शिक्षक आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो