scriptजनजागरण संदेश पदयात्रा में मिलावटखोरों पर आक्रोश | Outrage over adulterers in public awareness message padayatra | Patrika News

जनजागरण संदेश पदयात्रा में मिलावटखोरों पर आक्रोश

locationमंडलाPublished: Oct 11, 2019 04:37:38 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

यात्राा मोहगांव से पहुंची चाबी खैरी

Outrage over adulterers in public awareness message padayatra

Outrage over adulterers in public awareness message padayatra

मंडला. मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार के नेतृत्व में संदेश पदयात्रा दूसरे चरण 10 अक्टूबर को मोहगांव से चाबी खैरी के लिये जनजागरण संदेश पद यात्रा रवाना हुई। संदेश पदयात्रा का जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। मोहगांव से चाबी खैरी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार द्वारा राष्ट्रपिता गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। कमेटी अध्यक्ष परिहार ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जनता को मिलावटखोरों से मुक्ति दिलाने के लिए शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चलाया गया है। प्रदेश में पहली बार मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। अपने मुनाफे के लिये मिलावटखोर खाद्य वस्तुओं में मिलावट करके लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। खाद्य विभाग को समय-समय पर छापेमारी कर मिलावट खोरों पर अंकुश लगाना होगा। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के व्यक्तियों, आमजनों को जागरूक करने के लिये उन्हें सूचना तंत्र के माध्यम से मजबूत करना होगा। खाद्य वस्तुओं जैसे दूध, फल, मिर्च, मसाले एवं अन्य पदार्थो में की जा रही मिलावट के संबंध में कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तत्काल खाद्य विभाग को सूचना प्रेषित कर, मिलावट खोरों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने में सहयोग करें।
ये रहे शामिल
इस जनजागरण संदेश पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेन्द्र राजपूत, पदयात्रा प्रभारी कमल मरावी, जिला महामंत्री राजेश कछवाहा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, पार्षद दीपेश वाजपेयी, ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा, नफीस मलिक, देवसिंह वरकड़े, रामेश्वर पटेल, रजा खान, पतिराम पन्द्रो, राजेन्द्र झारिया, शौकत खान, इकबाल खान, हसीब खान, मानिक परते, राधे मरावी, किशोर अग्रवाल, बंटी भाईजान, बलवीर धुर्वे, पवन बैरागी सहित कांग्रेस कार्यकत्र्ता शामिल रहें ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो