मंडला

ढाबे में पार्टी, खेतों में शराब की टूटी बोतलें

रईसजादों की पार्टी से खेत की फसल हो रही खराब

मंडलाJan 18, 2019 / 04:47 pm

shivmangal singh

ढाबे में पार्टी, खेतों में शराब की टूटी बोतलें

अंजनियां. रईसजादों की पार्टी और ढाबा मालिक की मनमानी के चलते किसान अपने खेत में अनाज नहीं ऊगा पा रहे हैं। बोवनी कर भी दिए तो फसल ही खराब जाती है। बोवनी व अन्य कार्य के लिए किसानों को लहुलुहान भी होना पड़ता है। मामला अंजनियां पंचायत का है। जहां किसान किसान सरपंच पर ही मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच सुधीर मरावी जिन्हें किसानों की समस्या दूर करनी चाहिए वह ही किसानों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। किसान नरेश पटेल पिता रामभरोस पटेल ने बताया कि नरेश पटेल के खेत के सामने सरपंच का ढाबा है जो कि बम्हनी निवासी राजेन्द्र राय को किराये से दिया गया हैं। उक्त ढाबे में पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। पानी को दूर छोडऩे के लिए नाली भी नहीं बनाई गई है। जिसके कारण ढाबे का गंदा पानी खेतों में जाता हैं। किसान अपने खेत में फसल नही लगा पा रहे हैं। पूरे समय खेतों में पानी भरा रहता है। किसान नरेश पटेल का कहना हैं कि ढाबा में शराब पीकर शराब की बोतल खेतों में फेक दी जाती है। जिसके कारण पूरे खेतों में कांच फैली हुई हैं। किसान ने बताया कि खेत में मवेशी के पैर कई बार कट जाते हैं किसान स्वयं ही अनेक बार घायल हो चुके हैं। मजदूर जब खेतों में काम करते हैं तो कई बार पैर कटने खुन की धार निकल आती है। मजदूरों के घायल होने के कारण कोई भी मजदूर उक्त खेत में काम करने को तैयार नहीं है। ढाबे में सुविधा घर की उचित व्यवस्था भी नहीं हैं। ढाबे में रूकने वाले ट्रक चालक, परिचालक व अन्य लोग भी शौच के लिए खेत में ही पहुंच रहे हैं। खेतों में गन्दगी सहित अनेक समस्याओं के कारण खेती करना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में सरपंच सुधीर मरावी से अनेक बार बोला गया लेकिन उनके द्वारा कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। नरेश का कहना है कि परिवार के भरण पोषण के लिए खेती का ही एकमात्र सहारा है। इसके बाद भी ढाबा मालिक व संचालकों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

Home / Mandla / ढाबे में पार्टी, खेतों में शराब की टूटी बोतलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.