script22 माह बाद पटरी में दौड़ी पैसेंजर ट्रेन | Passenger train ran on the track after 22 months | Patrika News

22 माह बाद पटरी में दौड़ी पैसेंजर ट्रेन

locationमंडलाPublished: Dec 06, 2021 11:42:12 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

मंडला फोर्ट तक के लिए करना होगा इंतजार

खुशखबरी, पैसेंजर ट्रेन चलेगी पर दो हिस्सों में बंटकर, यात्रियों की होगी अदला-बदली

खुशखबरी, पैसेंजर ट्रेन चलेगी पर दो हिस्सों में बंटकर, यात्रियों की होगी अदला-बदली

नैनपुर. 22 माह के अंतराल के बाद नैनपुर जबलपुर के बीच यात्री रेल गाड़ी प्रारंभ कर दी गई है। जिससे यात्रियों को काफी राहत की उम्मीद है नागरिकों ने बैंड बाजों व आतिबाजी के साथ खुशियां भी मनाई। वहीं मलाल इस बात का है कि इस ट्रैक पर पहले रोजाना तीन गाड़ी दौड़ा करती थी। अब महज एक यात्री गाड़ी में ही लोगो को सफर करना पड़ेगा। रेल राज्य मंत्री राव साहेब दादा राव पाटिल दानवे ने दिल्ली से वर्चुअल जुड़कर जबलपुर नैनपुर और नैनपुर चिरेडोंगरी पैसेंजर यात्री गाड़ी का शुभारंभ किया। इस आयोजन में नैनपुर स्टेशन से केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्य सभा सांसद सम्पतिया उइके, मंडला विधायक देव सिंह सैयाम और जबलपुर में सांसद राकेश सिंह ने जुड़कर इस यात्री गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। समूचा कार्यक्रम वर्चुअल दिल्ली जबलपुर और नैनपुर से जुड़ा हुआ था। इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दादाराव पाटिल ने क्षेत्र के रेल्वे के विकास के साथ अन्य यात्री गाडिय़ों के जल्द शुभारंभ की बात कही। उन्होंने आदिवासी अंचल में रेल के संचालन से लोगो को होने वाली सुविधा का हवाला देते हुए बताया कि जल्द ही मंडला गोंदिया के साथ अन्य क्षेत्रों की कनेक्टिविटी नैनपुर की रेल के माध्यम से की जाएगी। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि केंद्र की सरकार की मंशा के अनुरूप आदिवासी क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस यात्री गाड़ी का शुभारंभ हुआ है। जल्द ही मंडला तक इसे जोड़ा जाएगा। जाहिर है कि कोरोना काल के बाद से ही 22 माह से इस रेल ट्रैक पर रेलगाडिय़ों का परिचालन रोक दिया गया था। लगातार क्षेत्र में जन मांग हो रही थी। जिसके दबाब के चलते कल जबलपुर नैनपुर और नैनपुर चिरईडोंगरी गाड़ी को शुरू किया गया है। आज से इस गाड़ी अपने निर्धारित समय मे सुबह 4.30 पर नैनपुर से चिरईडोंगरी के लिए फिर लौटकर सुबह 6 बजे जबलपुर के लिए छूटेगी। जबकि यही गाड़ी शाम 7 बजे जबलपुर से चलकर नैनपुर आएगी। लगभग 17 स्टेशनों से गुजरकर 120 किमी का सफर तय करते हुए यह गाड़ी लोगो को रेल यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगी। पहले जबलपुर तक के सफर के लिए इसमें लोगो को 30 रुपये रेल किराया लगता था मगर अब यह सफर 60 रुपये में पूरा होगा।

गोंदिया और मण्डला के लिए करना होगा अभी इंतजार
नैनपुर से मंडला और गोंदिया के लिए रेल के सफर के लिए अभी लोगो को और इंतजार करना होगा। रेल मंत्रालय से अभी इसकी स्वीकृति की अपेक्षा की जा रही है। कोरोना का हवाला देकर अभी इसकी मंजूरी के रोड़े अटकाए जा रहे है। जाहिर है कि इन दोनों हो रेल ट्रेक पर सी आर एस परीक्षण पूरा किया जा चुका है। जबकि बालाघाट समनापुर तक रेल चलाई जा रही है। माना जा रहा है कि इस रेल खंड के जुड़ते ही उत्तर से दक्षिण की दूरी का फासला 272 किमी काम हो जाएगा। इसके साथ ही लोगो को लंबी दूरी का सफर करने में बहुत आसानी भी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो