मंडला

बस स्टैंड में अतिक्रमण के चलते यात्रियों हो रहे परेशान

जगह-जगह फैली गंदगी, अव्यवस्थाओं का दिख रहा अंबार

मंडलाAug 12, 2022 / 06:28 pm

Mangal Singh Thakur

बस स्टैंड में अतिक्रमण के चलते यात्रियों हो रहे परेशान

मंडला. त्योहार के चलते नगर के बस स्टैंड में काफी भीड़ देखी जा रही है। यहां अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों का खड़े होना भी मुश्किल हो गया है। नगर का बस स्टैंड इन दिनों अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। बस स्टैंड पर अतिक्रमण के कारण यह अव्यवस्था उत्पन्ना हो रही है। ठेले, गुमटी लगाकर करीब 100 से अधिक लोग अपना कामकाज करते हैं, लेकिन ठेले-गुमटियां बेतरतीब ढंग से लगी होने के कारण पूरा बस स्टैंड क्षेत्र अतिक्रमण से घिर गया है। इस बस स्टैंड से नैनपुर, डिंडोरी, जबलपुर, रायपुर, नागपुर, भोपाल की ओर जाने वाली बसों का आवागमन रहता है। इसके अलावा क्षेत्र पर्यटन, धार्मिक स्थलों के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण निजी वाहन भी बस स्टैंड पर ही खड़े रहते है। यात्री सुरेश रजक ने बताया कि बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। जिम्मेदार इस समस्या का समाधान करने को तैयार ही नहीं है।

 

त्योहार के चलते नगर के बस स्टैंड में काफी भीड़ देखी जा रही है। यहां अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। यात्रियों का खड़े होना भी मुश्किल हो गया है। नगर का बस स्टैंड इन दिनों अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। बस स्टैंड पर अतिक्रमण के कारण यह अव्यवस्था उत्पन्ना हो रही है। ठेले, गुमटी लगाकर करीब 100 से अधिक लोग अपना कामकाज करते हैं, लेकिन ठेले-गुमटियां बेतरतीब ढंग से लगी होने के कारण पूरा बस स्टैंड क्षेत्र अतिक्रमण से घिर गया है। इस बस स्टैंड से नैनपुर, डिंडोरी, जबलपुर, रायपुर, नागपुर, भोपाल की ओर जाने वाली बसों का आवागमन रहता है। इसके अलावा क्षेत्र पर्यटन, धार्मिक स्थलों के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण निजी वाहन भी बस स्टैंड पर ही खड़े रहते है। यात्री सुरेश रजक ने बताया कि बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। जिम्मेदार इस समस्या का समाधान करने को तैयार ही नहीं है।

Home / Mandla / बस स्टैंड में अतिक्रमण के चलते यात्रियों हो रहे परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.