पिछले कई दिनों से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जा रही है। दिनभर कई बार बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है और जब पूछो तो कह दिया जाता है कि लाइन में मेंटेनेंस चल रहा है। रविवार को सुबह करीब ५ बजे से बिजली आपूर्ति को रोक दिया गया जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक पानी की समस्या उत्पन्न हुई। लोग आसपास मोहल्ले में हैंडपंप की तलाश करते नजर आए। कुछ लोग पूरे परिवार के साथ स्नान करने रपटा घाट पहुंचे। मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती शुरू हो गई। जानकारी अनुसार कटरा कस्बे में पिछले कई दिनों से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जा रही है। दिनभर कई बार बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है और जब पूछो तो कह दिया जाता है कि लाइन में मेंटेनेंस चल रहा है। यह हालात गर्मी के कारण और भी अधिक परेशान करने वाले हैं, क्योंकि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।