script

अभिभावकों से ली जा रही अनुमति, जल्द खुलेंगे स्कूल

locationमंडलाPublished: Sep 16, 2020 05:52:42 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

बच्चे स्कूल जाकर शिक्षको से ले सकेंगे पढ़ाई में मदद

अभिभावकों से ली जा रही अनुमति, जल्द खुलेंगे स्कूल

अभिभावकों से ली जा रही अनुमति, जल्द खुलेंगे स्कूल

मंडला. नए शिक्षा सत्र के शुरू होने से पहले से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो गई है। ये स्कूल इसी माह की 21 तारीख से खोले जाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षक बच्चों के अभिभावकों से घर जाकार मुलाकात कर रहे हैं। अभिभावको को 21 सितबंर से स्कूल खोले जाने की जानकारी दी जा रही है, साथ ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लिखित अनुमति ली जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की तैयारियां करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निजी और सरकारी दोनों तरह के नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का रास्ता साफ हो गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी की गई एसओपी के अनुसार नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी प्रतिबंध लगाया है कि 21 सितंबर को स्कूल खोलना है तो उस दिन फिर से अनुमति जारी की जाएगी। ये स्कूल भी उन क्षेत्रों में ही खोले जाने की अनुमति होगी जो कंटेनमेंट एरिया से बाहर के होंगे।
कड़े नियम होंगे
स्कूल शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोले जाने को लेकर कड़े नियम जारी किए हैं। कोविंड-19 के अंतर्गत तय मापदंडों का पालन तो अनिवार्य होगा ही स्कूल में भी शिक्षक और विद्यार्थियों और विद्यार्थियों से विद्यार्थियों के बीच फिजिकल डिस्टेंङ्क्षसग की दूरी कम से कम छह फीट तय की गई है। कोई निजी स्कूल अपने बच्चों को स्कूल लाने और वापस उनके घर तक छोडऩे के लिए बसों का इस्तेमाल करता है तो उसमें भी बच्चों को बैठाने से पहले और उतरने के बाद सैनेटाइजर का छिड़काव करना अनिवार्य किया गया है। बच्चों से स्कूल आने के लिए उनके अभिभावक की तरफ से सहमति लेना होगी जो स्वैच्छिक होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो