महंगाई ने तोड़ी कमर
मंडला
Published: March 27, 2022 12:11:00 pm
मंडला। शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ौत्तरी कर दी गई है और इसी के साथ पेट्रोल 111.70 रुपए और डीजल 95.08 रुपए हो गया है। महज 5 दिनों के अंदर पेट्रोल के दामों में 3.46 रुपए और डीजल के दामों में 3.27 रुपए तक का उछाल आ गया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ौत्तरी से आमजन त्रस्त हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियों के दाम बढऩे लगते हैं। जिले में कई तरह की सामग्रियों का आयात दूसरे जिलों से लेकर अन्य प्रदेशों तक से होता है, डीजल के दाम बढऩे से माल भाड़ा भी बढ़ा दिया जाता है और भाड़ा बढऩे से व्यापारी द्वारा सामग्री की कीमत बढ़ाकर पूरी की जाती है। इसी तरह जो लोग आने-जाने के लिए पेट्रोल वाहनों का उपयोग करते हैं, उनके लिए भी पेट्रोल के दाम बढऩे से मुसीबत खड़ी हो गई है।
सरकारों की हो रही कमाई
एक तरफ आमजन लगातार बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि उसका पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कोई नियंत्रण नहीं है, लेकिन जानकारों की मानें तो भले सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में नियंत्रण न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ ले लेकिन यह भी सच है कि करीब 100 के पेट्रोल में करीब 52 रूपये टेक्स के रूप में सरकार के पास चला जाता है। आमजनों का कहना है कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत सरकार के नियंत्रण में नहीं लेकिन टेक्स बढ़ाना-घटना तो सरकार के नियंत्रण में ही है यदि राज्य और केन्द्र सरकार मिलकर पेट्रोल-डीजल में लगाए जा रहे अत्यधिक टेक्स पर कटौती कर दे तो भी इनके आसमान छूते दामों से कुछ राहत जरूर मिल सकती है।
इस तरह बढ़े दाम
देश के 5 राज्यों में चुनाव के चलते पिछले तीन महिने से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ौत्तरी नहीं की गई थी। जिसे लेकर पहले से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि चुनाव होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩा शुरू हो जाएंगे और ये अनुमान बिल्कुल सच साबित भी हुए हैं। चुनावों संपन्न होने के साथ परिणाम आने के महज एक सप्ताह बाद ही अचानक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। 21 मार्च तक की स्थिति में पेट्रोल के दाम 108.24 रुपए और डीजल 91.81 रुपए थे जो 22 मार्च की सुबह 6 बजे से बढ़ा दिए गए हैं, पेट्रोल 88 पैसे बढक़र 109.12 रुपए और डीजल के दाम में 84 पैसे की बढ़ौत्तरी होने पर यह 92.65 रुपए हो गया। अगले ही दिन 23 मार्च को पेट्रोल में 87 पैसे, डीजल में 82 पैसे की बढ़ौत्तरी की गई। एक दिन दाम स्थित रहने के बाद एक बार फिर 25 मार्च को पेट्रोल के दाम में 87 पैसे की बढ़ौत्तरी की गई, और डीजल 82 पैसे बढक़र 94.29 रुपए में पहुंच गया। 26 मार्च को फिर पेट्रोल के दाम 84 पैसे बढक़र 111. 70 रुपए पर पहुंच गया तो वहीं डीजल 79 पैसे बढक़र 95.08 रुपए हो गया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें