पूर्व विधायक डॉ.शिवराज शाह एवं एसपी गजेन्द्र सिंह कँवर ने की दूसरे दिन की औपचारिक शुरुआत
देर रात तक चली स्पर्धा में हुए रोमांचकारी मैच
मंडला
Published: May 01, 2022 09:17:21 pm
मंडला. स्थानीय पुलिस लाइन खेल मैदान में मंडला जिला कबड्डी संघ व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 69 वीं मध्यप्रदेश राज्य अंतरजिलाद्ध सीनियर पुरूष कबड्डी चैम्पियनशिप 2022 में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे है। नगर में इन दिनों हर ओर कबड्डी-कबड्डी की गूंज मची हुई है। स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रहा है जिसमें खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। कबड्डी जैसे खेल को लेकर इतना बड़ा आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता के भव्य शुभारंभ के बाद अब जो मैच आयोजित हो रहे हैं वे भी रोमांचकारी हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल 1 मई की शाम 7 बजे केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में होगा। चैम्पियनशिप 2022 के दूसरे दिन की औपचारिक शुरुआत पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर ने की। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया फिर सिक्का उछाल कर मैच प्रारंभ कराया। इस दौरान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने टूर्नामेंट का ऑफिशल कैप पहनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। देर रात तक चली स्पर्धा में रोमांचकारी मैच हुए। दूसरे दिन कुल 51 मैच खेले गए लेकिन सबसे रोमांचक मुकाबला मेजबान मंडला और देवास कारपोरेशन के बीच खेला गया। इस मैच में शुरूआती बढ़त बनने के बाद मंडला पिछड़ गया। स्थानीय दर्शकों के जोरदार समर्थन के बीच कोच डॉ गुलबहार खान के मार्गदर्शन में मंडला ने फिर वापसी की। मैच खत्म होने के कुछ सेकंड पहले तक मंडला 1 अंक की बढ़त पर था लेकिन आखरी 5 सेकंड में रेडर को पकडऩे की नाकाम कोशिश में मंडला ने देवास को 2 अंक देकर यह रोमांच मुकाबला हार गया।
दूसरे दिन खेले गए 51 मैच के विजेता
दूसरे दिन खेले गए मैच में सिहोर, धार, शहडोल, हरदा कॉर्पोरेशन, रीवा, सिवनी एकेडमी, शाजापुर, नर्मदापुरम कॉर्पोरेशन, भोपाल, इंदौर, मन्दसौर कॉर्पोरेशन, बुरहानपुर, गुना, डिंडोरी, देवास कॉर्पोरेशन, छिंदवाड़ा, खरगोन, नर्मदांचल एकेडमी, इंदौर एकेडमी, इंदौर बी, रीवा कॉर्पोरेशन, सीधी, इंदौर कॉर्पोरेशन, राजगढ़, मुरैना कॉपोरेशन, हरदा जिला, सिहोर, जबलपुर जॉब, रीवा, बैतूल, धार जिला, नर्मदापुरम कॉर्पोरेशन, विजेता शाजापुर, सिवनी एकेडमी, भोपाल जिला, इंदौर जिला, अनुपपुर, बुरहानपुर, जबलपुर कार्पोरेशन, बालाघाट, देवास कॉर्पोरेशन, आरसीसी भोपाल, इंदौर कॉर्पोरेशन, इंदौर एकेडमीए कटनी जिला, इंदौर कॉर्पोरेशन, खंडवा, नर्मदापुरम कोर्पोरेशन की टीम विजेता बनी। मंदसौर जिला विरुद्ध दमोह जिला एवं रतलाम विरुद्ध उज्जैन के मैच बराबर रहे।
इंडोर स्टेडियम में भी हुए मैच
चैम्पियनशिप के तीसरे दिन शनिवार की रात्रि प्री क्वार्टर फाइनल व मैच खेले गए। इसके पहले अधिक मैच होने की वजह से सुबह से ही इंडोर स्टेडियम में भी एक कबड्डी कोर्ट तैयार किया गया है, जिसमें लीग मैच खेले गए। इन मैच में सीहोर ने निवाड़ी को 19 अंक सेए मण्डला जिला ने गुना जिला को 19 अंक से, जबलपुर जॉब ने रतलाम कॉर्पोरेशन को 30 अंक से, सतना जिला ने भोपाल कॉर्पोरेशन को 13 अंक से, इंदौर ने खरगोन को 04 अंक से और जबलपुर ने आगर मालवा जिला को 13 अंक से शिकस्त दी।
पसंद आ रहा है विकास यादव का अनोखा अंदाज
मंडला में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ऑफिसियल शिरकत कर रहे है। नामी खिलाडियों की बात करे तो यशवंत विश्नोई प्रो कबड्डी खिलाड़ी है जो हरदा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है। यशवंत विश्नोई तमिल टाइटन्स से खेल चुके है। अंतरष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मुकेश पवार इंदौर कॉर्पोरेशन टीम से खेल रहे। ऑफिसियल में जे सी शर्मा अंतरराष्ट्रीय निर्णायक, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अरुण राजपूत, प्रो कबड्डी रेफरी ब्रजेश बागोरा, प्रो कबड्डी रेफरी और इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर, आकाशवाणी एनाउंसर विकास यादव अपनी कमेन्ट्री से दर्शकों का दिल जीत रहे। विकास यादव का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। विकास टोक्यो ओलिंपिक की कमेन्ट्री रेडियो पर कर चुके है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें