नैनपुर. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नैनपुर के द्वारा कल्पतरु अभियान का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम उमरिया वार्ड क्रमांक 3 में स्थित राजयोग साधना केंद्र में किया गया। ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा कल्पतरु अभियान के अंतर्गत 70 लाख पौधे लगाए जाएंगे। अभियान के माध्यम से सभी को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के तहत नैनपुर के रेलवे म्यूजियम में पौधरोपण किया गया। सभी ने पर्यावरण को संतुलित करने के लिए प्रदूषण ना फैलाने और पौधरोपण करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में मंडला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, बीके सरोज, बीके ऊषा, रेलवे के स्टाफ पूर्वा जैन, अनुराधा डोंगरे, छाया चौरसिया सहित ब्रह्माकुमार भाई बहन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मंडला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, बीके सरोज, बीके ऊषा, रेलवे के स्टाफ पूर्वा जैन, अनुराधा डोंगरे, छाया चौरसिया सहित ब्रह्माकुमार भाई बहन उपस्थित रहे।