परिजन ही निकले हत्याकांड के आरोपी
मंडला
Published: May 19, 2022 02:20:33 pm
मंडला। मंगलवार को जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में हुए नृशंस हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के आरोपी में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे दोनो मृतकों के रिश्तेदार है। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह जिले के ग्राम पातादेई थाना मोहगांव में नर्मद सिंह वरकड़े 62 वर्ष, सुकरती बाई पति नर्मद सिंह वरकड़े उम्र 57 एवं कुमारी महिमा पिता सुंदर लाल बरकड़े सभी निवासी ग्राम की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने एवं सुकरती बाई का सर धड़ से गायब होने की सूचना मोहगांव थाने को प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। अधिकारियों के निर्देशन पर कार्यवाही की जाकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाये जाने से मोहगांव थाना में अज्ञात के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, बालाघाट जोन बालाघाट पुलिस उप महानिरीक्षक, बालाघाट रेंज बालाघाट व पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा तत्काल घटना पहुंच पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक, बालाघाट रेंज द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी के पतारसी के संबंध में जानकारी एवं गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए नगद ईनाम की उदघोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा घटना के खुलासा, सुकरती बाई के कटे हुए सिर की तलाश तथा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। मौके पर पहुचीं डाग स्काड, एफएसएल अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा आस पास के एरिया की सघन संर्चिग की गई जो की संर्चिग के दौरान महिला का कटा हुआ सिर उसके ही खेत जो की घर से लगभग 700-800 मीटर है आम के पेड में टंगा हुआ मिला। साथ ही पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र की गई। पूछताछ एवं घटना के संबंध में आए तथ्यों के आधार पर परिवार के ही दो लोगो मोतीलाल पिता देवसिंह वरकड़े एवं खेतु वरकड़े पिता देवलाल वरकड़े को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने परिवारिक विद्वेष एवं जादू-टोने की शंका में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी, फरसा, गल्ब्स, घटना के समय पहने हुऐ कपड़े आदि जप्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त अंधी हत्या के खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी निवास आकांक्षा परस्ते, एसडीओपी मंडला अश्वनी कुमार, डीएसपी राहुल कटरे, थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक शिवलाल मरकाम, थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, थाना प्रभारी महाराजपुर, थाना प्रभारी बीजाडांडी, थाना प्रभारी निवास, थाना प्रभारी बम्हनी, चौकी अंजनिया, उप निरीक्षक प्रिति वर्मा थाना टिकरिया एवं समस्त थाना की टीम के साथ साथ एफएसएल, डाग स्काड व सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें