कालाबाजारी करने वालो पर पुलिस आई एक्शन में
टिकरिया पुलिस ने 25 लाख का सामान किया गया जप्त
मंडला
Published: April 07, 2022 04:18:56 pm
मंडला। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों को गुण्डा बदमाश एवं कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है, अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी के बारे में किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतए फीडबैक पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी क्रम में ५ अप्रैल को अति पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवर के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी निवास आकांक्षा परस्ते के नेतृत्व में ग्राम कूम्हा में स्थित मुबारक अली का मकान के सामने अवैध एलपीजी गैस की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी टिकरिया निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर एवं तहसीलदार नारायणगंज शांतिलाल विश्नोई की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई की गई। मुबारक अली के घर के सामने आंगन में अनाधिकृत रूप से वाहन क्रमांक एमपी 41 एलए 0201 में एलपीजी गैस रिफिलिंग किट लगी हुई पायी गई। जिसमें 800 किग्रा की गैस टंकी भी लगी थी तथा घर के आगन में एक अशोक लीलैंड कंपनी का ट्रेलर गैस कैप्सूल टैंक लगा हुआ जिसका क्रमाँक एमपी 09 एचएफ 6415 जिसमें अवैध एलपीजी गैस भरी हुई है तथा मुबारक अली के घर से 08 नग एलपीसीएल् कमर्शियल गैस सिलेण्डर बरामद हुए। मौके पर उपस्थित प्रदीप साहू जो अनाधिकृत निर्मित एलपीजी गैस रिफिलिंग किट वाहन का स्वामी से पूछताछ पर बताया कि रिफिलिंग किट से रायपुर मनेरी रोड पर चलने वाले एलपीजी गैस कैप्सूल ट्रैलर से अवैध रूप से एलपीजी गैस निकालकर उक्त जप्त ट्रेलर में अवैध भण्डारण करते हुये 15 दिवस में ट्रैलर भर कर दूसरे जिलों में एलपीजी गैस की कालाबाजारी करना बताया। दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना टिकरिया मे अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस द्वारा करीब २५ लाख के वाहन जब्त किए गए है। उक्त कार्रवाई में राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में निरी माधवसिंह ठाकुर, उप निरी प्रीति वर्मा, मनोज सेन, प्रदीप कुन्जाम, देवेन्द्र धुर्वे, प्रशांत बघेल, रंजीत मरठे और अनूपचंद भूमिका रही।

कालाबाजारी करने वालो पर पुलिस आई एक्शन में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
