scriptबिना किसी के दबाव के करेंगे मतदान | Polling without any pressure | Patrika News

बिना किसी के दबाव के करेंगे मतदान

locationमंडलाPublished: Nov 04, 2018 06:29:29 pm

Submitted by:

shivmangal singh

पत्रिका मतदाता जागरूकता अभियान

Polling without any pressure

बिना किसी के दबाव के करेंगे मतदान

मंडला. बड़ चौराहा स्थिति सक्सेज पाइंट कोचिंग संस्थान में शिक्षकों और छात्राओं ने पत्रिका के मतदाता जागरूकता अभियान के अंतगर्त निष्पक्ष होकर बिना किसी के दबाव में आकर मतदान करने और आसपास रहने वाले लोगो को भी मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ ली। संस्थान के डायरेक्टर सुनील पनेरिया ने सभी को शपथ दिलाते हुए मतदान का महत्व भी बताया। कहा कि पत्रिका के माध्यम से जो मतदान के लिए जागरूकता दर्शाई गई है, वे बहुत ही सराहनीय कार्य है। साथ ही मतदान अभियान के इस कार्य से मतदान का प्रतिशत ७५ से बढ़कर 90 प्रतिशत तक जाएगा। जो लोकतंत्र के लिए सराहनीय रहेगा। इस दौरान सभी ने मतदान हमारा कर्तव्य नारे लगाकर सभी को जागरूक भी किया। दुर्गा नामदेव, प्रियंका नामदेव, स्वाती कछवाहा आदि ने कहा कि पत्रिका का मतदाता जागरूकता अभियान सराहनीय है। इससे जनता और आने वाली युवा पीढ़ी प्रोत्साहित होगी। निश्चित ही पत्रिका के इस कार्य से मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। हम सभी अपने मताधिकार का निष्पक्ष उपयोग करेंगे। इस दौरान छात्राओं ने प्रत्याशियों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी का कहना था कि पार्टी बड़ी हो या छोटी विकास प्रत्याशियों के हाथ रहता है।
हमें ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो रोजगार दे तथा हमें आत्मनिर्भर बनाए न कि पंगु जो शिक्षा एवं चिकित्सा संबंधी कम खर्चे वाली योजना लाए। बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ शारिरिक विकास के लिए खेल कूद पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो