scriptपीओएस में अंगूठा नहीं हो रहा मैच, सस्ते राशन से वंचित हो रहे कार्डधारी | POS not getting thumbprint match, card holders being denied cheap rati | Patrika News

पीओएस में अंगूठा नहीं हो रहा मैच, सस्ते राशन से वंचित हो रहे कार्डधारी

locationमंडलाPublished: Nov 25, 2019 11:46:05 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

मजदूर वर्ग व उम्रदराज लोगों के सामने आ खड़ी हो रही समस्या

rashan dukan

rashan dukan

मंडला. जिले में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन में हितग्राहियों का अंगूठा मैच नहीं करने के कारण हर माह 20 फीसदी गरीबों के हिस्से का राशन लेप्स हो रहा है। हितग्राही हर माह राशन लेने उचित मूल्य दुकान पहुंच रहे हैं लेकिन अंगूठा मैच ना होने के कारण उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है। सेल्समैन भी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिंछिया, जंतीपुर, औघटखपरी, मनादेई सहित दर्जनो उचित मूल्य की दुकानें है जहां हितग्राहियों के अंगूठा मैच ना करने की समस्या सामने आ रही है। पूर्व में तो मैन्यूअल पद्वति से उन्हें राशन उपलब्ध करा दिया जाता था लेकिन अब शत प्रतिशत राशन ऑनलाईन ही दिया जा रहा है। ऐसे में उन हितग्राहियों की समस्या बढ़ गई है पढ़ाई, मजदूरी या गांव के बाहर होने के कारण परिवार के अन्य सदस्य राशन दुकान नहीं पहुंच पा रहे हैं। बताया गया कि जिले में 522 राशन दुकान संचालित हैं। जिसमें 9 लाख 99 हजार 597 पात्र परिवार है जिन्हे उचित मूल्य में राशन दिया जाता है। जिले में आधार एनेवल पब्लिक डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम लागू कर दिया गया है। जिसमें शत प्रतिशत ऑनलाईन ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इस सिस्टम ऐसे हितग्राहियों को भी फायदा मिल रहा जो अपना गांव छोड़कर रोजगार, पढ़ाई या अन्य कारणों से दूसरे गांव में निवास कर रहे हैं। उन्हें राशन के लिए अपने गांव जाने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि किसी भी उचित मूल्य दुकान में राशन कार्ड, आधार कार्ड दिखाकर व पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर राशन ले सकते हैं। पिछले माह लगभग 160 लोगों ने इस व्यवस्था का लाभ उठाया था। इस पहल से जहां कुछ लोगों को राहत मिली है वहीं अन्य ऐसे हितग्राही जिनका अंगूठे का निशान काम के दौरान या उम्र के कारण मैच नहीं कर रहा है उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।
बिंझिंया उचित मूल्य दुकान के हितग्राही जानकी बाई ने बताया कि उनके परिवार में सात सदस्य है लेकिन वर्तमान में सभी बाहर गए हुए हैं। वह घर में अकेली है। इस माह दुकान तक राशन ना पहुंचने के कारण देरी से वितरण शुरू हुआ है। जब राशन लेने गई तो अंगूठा मैच नहीं कर रहा। उच्च अधिकारियों के निर्देश के कारण मैन्यूअल राशन नहीं दिया जा रहा है। अब इस माह का राशन मिलना मुश्किल लग रहा है।
इसी तरह जमुना यादव ने बताया कि पहले अंगूठा मैच करता था लेकिन इस बार नई मशीन आने के कारण अंगूठा मैच नहीं किया। जिसके कारण राशन से वंचित होना पड़ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो