scriptशासकीय को बताई निजी भूमि, फिर किया निरस्त | Private land given to government, then canceled | Patrika News

शासकीय को बताई निजी भूमि, फिर किया निरस्त

locationमंडलाPublished: Nov 05, 2019 11:51:54 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

निवास एसडीएम पर मामला दर्ज

alwar crime news डॉक्टर से बात करने को मांगा मोबाइल, मौका पाकर ले भागा युवक

alwar crime news डॉक्टर से बात करने को मांगा मोबाइल, मौका पाकर ले भागा युवक

मंडला. निवास. बालाघाट जिले के लांजी थाना पुलिस ने किरनापुर के तात्कालीन एसडीएम आशाराम मेश्राम के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित अन्य मामलों में अपराध दर्ज किया है। आशाराम मेश्राम वर्तमान में जिले के निवास एसडीएम हैं। लांजी पुलिस ने नायब तहसीलदार किरनापुर पीएल साडिया की शिकायत कर कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से शासकीय भूमि को ग्रामीणों के नाम पर करने के मामले में धारा 420, 465, 466, 467, 468, 471 ताहि के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले की जांच निरीक्षक संतोष कुमार पन्द्र द्वारा की जा रही है।
आठ वर्ष पहले की थी गड़बड़ी
जानकारी के अनुसार वर्ष 2011-12 में आशाराम मेश्राम किरनापुर में तहसीलदार के रूप में पदस्थ थे। इस दौरान उन्होंने पटवारी हल्का नंबर 24 ग्राम खोलराम और ग्राम पौनी की शासकीय भूमि को कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से फर्जी आदेश तैयार कर अवैध तरीके से 4-5 ग्रामीणों के नाम कर दिया था। जिसके चलते शासकीय भूमि का मद निजी भूमि में परिवर्तित हो गया था। इसके बाद से जब किरनापुर में एसडीएम के रूप में पदस्थ हुए। तब उन्होंने उक्त आदेश को निरस्त कर दिया। जिसके कारण निजी भूमि फिर से शासकीय भूमि मद में दर्ज हो गई। इस मामले की प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है। निरीक्षक संतोष पन्द्रे ने बताया कि एडीएम से मिले जांच प्रतिवेदन और नायब तहसीलदार पीएल सांडिया की शिकायत पर इस मामले में तत्कालीन किरनापुर एसडीएम आशाराम मेश्राम के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो