पेयजल समस्या को लेकर विकासखण्ड घुघरी की ग्राम पंचायत सलवाह के ग्रामीण जनसुनवाई पहुंचे। जहॉ अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र वार्ड नं. 7 एवं 8 में पेयजल की सुविधा न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा पूर्व में नल लगा हुआ था उसे भी सड़क निर्माण के दौरान उखाड़ दिया गया है जिसकी समस्त जबाबदारी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के द्वारा बनती है, सरपंच सचिव के द्वारा अनदेखी की जा रही है और अनेको निवेदन करने के बाद भी आज तक नल सुविधा पंचायत द्वारा नहीं की गई। आज भी हम पानी के लिए तरस रहे है। पीने के लिए पानी दूर-दराज से पैदल लाना पड़ता है। ग्राम पंचायल सलवाह के सरपंच व सचिव द्वारा कहा जाता है कि पैसा दोगे तो नल लग जाएगा। हम आवेदक साहू टोला के निवासी गरीब परिवार के सदस्य है, शासन की योजना के तहत गांव वाले नल लगाये जाने कंहा से पैसा देंगे, जिस कारण आज भी नल नहीं लग पा रहा है। समस्त ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वार्ड नं 7 एवं 8 में तत्काल नल हैण्डपंप लगाया जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है। कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन की राह पर जाएंगे।