scriptProgram on completion of one year of youth committee | नवयुवक समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम | Patrika News

नवयुवक समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम

locationमंडलाPublished: Dec 11, 2022 05:44:32 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

समिति के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम

नवयुवक समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम
नवयुवक समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम

निवास. निवास जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगपुर के पोषक ग्राम समैया में कार्य₹म आयोजित किया गया बताया गया की ग्राम के विकास के लिए नव युवकों ने एक समिति बनाई है। जिसमे सैकड़ों युवा ग्राम के विकास के लिए तरह-तरह के जन जागरूकता अभियान और ग्राम के विकास में अपना सहयोग कर रहे हैं। बताया गया की ग्राम सिंगपुर, समैया, खुदरी ये तीन ग्रामों को मिलाकर बड़ी संख्या में युवा इस समिति में जुड़े हैं। समिति के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 13 जगत मरावी, जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 14 से भूपेंद्र वरकड़े, जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 16 से ललिता धुर्वे, जनपद अध्यक्ष मंजू रानी कुलस्ते, जनपद सदस्य अंजनी वरकड़े, झनक सिंह ग्राम पंचायत सरपंच हल्की बाई, पिपरिया उप सरपंच उत्तम लाल झरिया, मदन कुलस्ते अतिथि के रूप में शािमल हुए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.