scriptProgram will be held in Ramnagar on the theme of Gondi culture | गौंड़ी संस्कृति की थीम पर रामनगर में होगा कार्यक्रम | Patrika News

गौंड़ी संस्कृति की थीम पर रामनगर में होगा कार्यक्रम

locationमंडलाPublished: Apr 04, 2022 01:01:10 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

केन्द्रीय मंत्री ने तैयारियों को लेकर ली बैठक

गौंड़ी संस्कृति की थीम पर रामनगर में होगा कार्यक्रम
गौंड़ी संस्कृति की थीम पर रामनगर में होगा कार्यक्रम

मंडला. 7 और 8 मई को रामनगर में आदि उत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जिसकी तैयारियों के संबंध में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आदि उत्सव का सम्पूर्ण आयोजन गौंड़ी संस्कृति की थीम पर करें। कहा कि आदि उत्सव के आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अंतिम रूप प्रदान करें। आयोजन में जनजाति समुदाय के पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रमुखता से शामिल करें। उन्होंने कहा कि बैगा, गौंड़, भील, भारिया, सहरिया, कोकू सहित अन्य जनजातीय समुदाय के कलाकारों को भी आमंत्रित करें। इसी प्रकार मप्र शासन के संस्कृति विभाग कलाकारों को भी आमंत्रित करें। आदि उत्सव के आयोजन से समाज में परिवर्तन लाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम स्थल में गौंड़ी पैंटिंग आदि के माध्यम से वातावरण तैयार करें। उत्सव के लिए वीरांगना रानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह, राजा संग्रामशाह आदि के संबंध में भी जानकारियां प्रदर्शित की जाए। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कार्यक्रम में जनजातियों की संस्कृति, शिक्षा एवं इतिहास पर भी संगोष्ठी का आयोजन करें ताकि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग कुछ न कुछ सीखकर जाएं। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.