scriptPublic representatives should come forward to stop criminal activities | आपराधिक गतिविधियों को रोकने आगे आएं जनप्रतिनिधि | Patrika News

आपराधिक गतिविधियों को रोकने आगे आएं जनप्रतिनिधि

locationमंडलाPublished: Feb 20, 2023 11:53:48 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

बीजाडांडी थाना क्षेत्र में चल रहा खुलेआम सट्टा, जुआं, किराना दुकानों में बिक रही शराब

आपराधिक गतिविधियों को रोकने आगे आएं जनप्रतिनिधि
आपराधिक गतिविधियों को रोकने आगे आएं जनप्रतिनिधि

मंडला. पुलिस थाना बीजाडांडी इन दिनों अपराधिक गतिविधियों के लिए बेहतर, सुरक्षित व सबसे अधिक पैसा कमाने वाला क्षेत्र बन गया हैं यह आरोप जनपद पंचायत बीजाडांडी के जनप्रतिनिधियों ने लगाया है। विकासखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा, उदयपुर से डोभी, मनेरी के जंगलों में बहुत बड़े स्तर का जुआ व पूरे क्षेत्र में चाय, किराना दुकानों में अवैध देशी, विदेशी शराब की बिक्री की जा रही हैं। थाना बीजाडांडी से जबलपुर जिला लगा हुआ है और वहां के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग डोभी से बीजाडांडी के बीच में अपना अड्डा बनाए हुए और खुलेआम जुआ, सट्टा खिला रहे है तथा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पुलिस यह सब देख के भी मूक बनी हुई हैं तथा ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.