script

अवैध जहरीली शराब की खोजबीन केे लिए छापेमारी

locationमंडलाPublished: Jul 30, 2021 02:13:52 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

आबकारी विभाग फेल तो कार्रवाई के लिए विशेष दल गठित

Raids to search for illegal spurious liquor

Raids to search for illegal spurious liquor

मंडला. जिले में अवैध शराब का कारोबार कई गुना बढ़ चुका है। आबकारी विभाग इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल हो रहा है। इस अवैध शराब के काले कारोबार की आड़ में कहीं जहरीली शराब की खरीद फरोख्त न हो इसकेे लिए जिले में विशेष दल का गठन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आदेश जारी किए हैं। बताया गया है कि जिले में अवैध, जहरीली शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लि विशेष दल का गठन किया जाएगा। गठित इस दल में सदस्य अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) समस्त, पुलिस थाना, आबकारी उपनिरीक्षक प्रभाराधीन क्षेत्र शामिल किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, उक्त दल संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी एवं सघन गश्त, तलाशी अभियान चलाएगा ताकि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
1300 किलो महुआ लाहन जब्त
जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के साथ आबकारी दल ने ग्राम कारीकोन एवं मड़ईजर क्षेत्र में नर्मदा तट के किनारे महुआ से अवैध मदिरा निर्माण किये जाने वाले अड्डों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान इन अड्डों में 260 प्लास्टिक के डिब्बों में भरे हुए लगभग 1300 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। लावारिस रूप से बरामद महुआ लाहन के लिये मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(च) के अन्तर्गत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

ट्रेंडिंग वीडियो