नाला पार कर ले जा रहे राशन
सिकोसी के पोषक ग्राम बोरिया में 60 से अधिक परिवार को राशन का वितरण किया जाता है। जनपद पंचायत से 3 किलोमीटर के दूर होने के बाद भी यहां पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। साथ ही आवागमन और इमरजेंसी में भी एंबुलेंस ना पहुंचने की स्थिति में ग्रामीणों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में जिसको लेकर गांव में निवासरत ग्रामीणों ने जनपद मुख्यालय से लेकर जिला कलेक्टर तक शिकायत की है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक को आवेदन के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। गांव को डामरीकृत सड़क से जोड़ने के लिए भले ही सरकार द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सड़क योजना चलाई जा रही हो, बारिया गांव में आज भी रोड नहीं बनी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड से राशन के साथ ही सोसायटी से खाद-बीज लाने में दिक्कतें हो रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली भी कई बार कीचड़ में फंस जाते हैं। कच्चा रास्ता होने के कीचड़ हो जाता है। वाहन तो दूर लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।