प्री-मानसून की बौछारों में ही सड़कें कीचड़ से सनी, बारिश में होगी दिक्कत
मंडलाPublished: Jun 24, 2023 08:36:46 pm
गड्ढों में गुम हो गई शहर की सड़कें


प्री-मानसून की बौछारों में ही सड़कें कीचड़ से सनी, बारिश में होगी दिक्कत
मंडला. जिले में प्री-मानसून की आहट हो गई है। शुक्रवार की सुबह बारिश के साथ हुई, जो दोपहर करीब 12 बजे तक रूक-रूककर जारी रही। इसके बाद भी काले बादल छाए रहे जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं प्री-मानसून की बारिश से शहर की सड़कें कीचड़ से सन गई। सीवर लाईन बिछाने के लिए पक्की सड़कों की जो खुदाई गई थी कई वार्डों में उसका सीमेंटीकरण कई दिनों बाद भी नहीं किया गया है। इसी के साथ जहां सीमेंटीकरण किया गया है वहां इस काम में बरती गई लापरवाही के कारण भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें धंसने लगी है।