scriptफर्जी नियुक्ति व किसानों के हक पर डाल रहे डाका | Robbery on fake appointment and farmers' rights | Patrika News

फर्जी नियुक्ति व किसानों के हक पर डाल रहे डाका

locationमंडलाPublished: Aug 24, 2019 11:27:02 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

शाखा प्रबंधक की मानमनी से किसान परेशान, 3 वर्षो से भटक रहा आवेदक

फर्जी नियुक्ति व किसानों के हक पर डाल रहे डाका

फर्जी नियुक्ति व किसानों के हक पर डाल रहे डाका

मंडला. मवई ब्लॉक क्षेत्र की सहकारी समिति खलौड़ी में 25 वर्षों से पदस्थ मैनेजर की मनमानी से लोग त्रस्त हैं। यहाँ लिपिक भर्ती को लेकर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया गया हैं। शिकायतकर्ता तीन वर्षों से जाँच की मांग कर रहा हैं। लेकिन अभी तक जांच नहीं हुई। मैनेजर कन्हैया दास ने अपने छोटे भाई को चुपचाप से बगैर विज्ञापन के नियुक्त कर लिया हैं साथ ही अन्य दो भर्ती भी नियम विरुद्ध किए जाने का आरोप लगाया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की है। ग्रामीणों का आरोप है कि सहकारी समिति खलौड़ी में पदस्थ शाखा प्रबंधक कन्हैया दास माहेश्वरी के द्वारा पदों की भर्ती व संचालित योजनाओं में धांधली की जा रही है। वर्ष 2015-16 में लिपिक, चौकीदारों की भती की गई है जिसमें विज्ञापन के विरुद्ध भर्ती कराया गया है। कुछ भर्ती फर्जी दस्तावेज के अनुसार की गई है। अगस्त 2019 में फिर से एक कर्मचारी की भर्ती कर ली गई है। जिसका न तो किसी को जनकारी है ना ही सूचना या विज्ञापन निकाला गया है। प्रबंधक द्वारा फसल बीमा राशि में भी गोलमाल करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। बताया गयाकि आज तक किसी भी हितग्राही को वितरण नहीं किया गया है। इसी तरह आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खलौड़ी में ट्रेक्टर किसानों के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। लेकिन किसी भी किसान को ट्रेक्टर का फायदा नहीं मिला है। ट्रेक्टर का उपयोग शाखा प्रबंधक स्वयं कर रहा है और अपने घर में ट्रेक्टर को रखा है। साथ ही प्रबंधक कन्हैया माहेश्वरी लगभग 25 वर्ष से एक ही शाखा में पदस्थ हैं। वर्ष 2015-16 की भर्ती में लिपिक पद पर अपने भाई रूपदास महेश्वरी की भर्ती दस्तावेजों के आधार पर भर्ती की गई जो नाजायज है साथ ही शाखा प्रबंधक के द्वारा स्वयं विक्रेता का भी कार्य किया जा रहा है किसानों को खाद्य बीज स्वंय के द्वारा बेंचा जा रहा है। शिकायत कर्ता बुधराम धुर्वे, जगदीश प्रसाद धुर्वे, प्रमोद कुमार, कमलेश, प्रेमलता, दुर्गेश बंजारा, गीता बाई, नर्मदा बाई, लाल सिंह आदि ने मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो