scriptखनिज विभाग तोड़ रहा आरटीओ के नियम | Rules of RTO breaking the mineral department | Patrika News

खनिज विभाग तोड़ रहा आरटीओ के नियम

locationमंडलाPublished: Jan 18, 2019 11:28:54 am

Submitted by:

shivmangal singh

बिना परमिट के ट्रेक्टर को जारी कर रहे रेत के लिए ई रायल्टी

Rules of RTO breaking the mineral department

खनिज विभाग तोड़ रहा आरटीओ के नियम

बम्हनीबंजर. एक शासकीय विभाग द्वारा दूसरे शासकीय विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सभी कार्य ऑनलाईन होने के बाद भी नियमों की परवाह विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा। जिससे राजस्व को नुकसान तो पहुंच ही रहा है वहीं जो ट्रेक्टर संचालक नियम के अनुसार चल रहे हैं वे भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मप्र शासन की नई रेत नीति के तहत जिले में दो खदान स्थानीय निकायों को दे दी गई है। जिसमें खदान क्रमांक 4 नगर परिषद बम्हनी व खदान क्रमांक 2 ग्राम पंचायत सिल्गी के लिए स्वीकृत खदान से रेत निकाली जा रही है। रेत निकासी के लिए प्रतिदिन सैंकड़ों ट्रेक्टर खदान तक पहुंच रहे हैं। जिसमें ट्रेक्टर संचालक राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जानकारी के अनुसार खदान से रेत निकासी के लिए ई रायल्टी जारी की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनिज विभाग द्वारा नियम विरुद्ध रायल्टी जारी की जा रही है। ऐसे वाहनों को ही रेत के लिए ई रायल्टि जारी की जानी चाहिए जो उस कार्य के लिए बने हुए हैं। जो परिवहन विभाग को शुल्क जमा कर व्यवसायिक उपयोग के लिए ट्रेक्टर का संचालन कर रहे हैं ऐसे ट्रेक्टरों को ही ई रायल्टी जारी की जानी चाहिए। लेकिन बम्हनी नगर परिषद की खदानों में नियमों को ताक पर रख कर ई रायल्टी जारी कर अवैध खनन व परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। बंजर नदी से रेत निकासी में पर्सनल परमिट व खेती के काम के लिए परमिट लिए हुए ट्रेक्टर रेत निकासी की होड़ में लगे हुए हैं। जबकि ई रायल्टी जारी करने के पूर्व खनिज विभाग चाहे तो ऑन लाईन ही ट्रेक्टर को जारी परमीट की जानकारी ले सकते हैं। रेत निकासी के लिए लगे ट्रेक्टर से आम जन भी परेशान है। ट्रेक्टर सभी मार्गों पर धमाचौकड़ी मचाते नजर आ रहे हैं। जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। वहीं जल्द से जल्द वापस आने के लिए ट्रेक्टर चालक तेज गति से ट्रेक्टर भगा रहे हैं। बम्हनी रेत खदान नम्बर चार में रेत रायल्ट से निकासी के लिए प्रति दिन 60-70 ट्रेक्टर पहुंच रहे हैं।
नगरपालिका सीएमओ राजाराम वारठे का कहना है कि जिस ट्रेक्टर को ई रायल्टी जारी हो रही है उसे ही खदान से रेत निकालने दिया जा रहा है। किस वाहन को कौन से परमीट जारी हुआ यह जानकारी ई रायल्टी जारी करने के पूर्व खनिज विभाग का ली जानी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो