scriptबफर जोन में पहली बार साइकिल पर सफारी | Safari on bicycle for the first time in the buffer zone | Patrika News

बफर जोन में पहली बार साइकिल पर सफारी

locationमंडलाPublished: Aug 21, 2021 09:00:35 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

साइकिल ग्रुप ने की शिरकत

Safari on bicycle for the first time in the buffer zone

Safari on bicycle for the first time in the buffer zone

मंडला. कान्हा नेशनल पार्क में पहली बार साइकिल के जरिए सफारी की गई। कान्हा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर स्थित निजी कंपनी ने इस सफारी कैंप को आयोजित किया। जिसका अभिवादन कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन ने किया। जानकारी के अनुसार, इस कैंप को सफर में बफर नाम दिया गया। कान्हा के बफर जोन के उपसंचालक सुशील सिन्हा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देेने के उद़्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन चार दिवसीय रहा एवं प्रत्येक दिन लगभग 100 किमी की साइकिलिंग की गई। उपसंचालक बफर सिन्हा ने बताया कि मप्र टूरिज्म बोर्ड ने इस कैंप संचालन में भागीदारी की।
विदेशियों के साथ भारतीय भी
बताया गया है कि इस कैंप सफर में बफर में लगभग 30 साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया जिनमें भारतीयों के साथ विदेशी भी शामिल रहे। नीदरलैंड और फ्रांस जैसे देशों के साइकिल सवारों के साथ देश के मुंबई, बंगलुरू, नासिक, नागपुर, इंदौर से आए साइकिल सवारों ने इस शिविर में हिस्सा लिया। उपसंचालक बफर ने बताया कि साइकिल गुु्रप ने बफर जोन के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों लागुर, उकवा, चिल्पी, मोतीनाला, खटिया क्षेत्रों का भ्रमण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो