script5 माह से नहीं हुआ वेतन भुगतान | Salary payment not made for 5 months | Patrika News

5 माह से नहीं हुआ वेतन भुगतान

locationमंडलाPublished: Aug 19, 2019 06:59:54 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

आर्थिक तंगी झेलते अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन

Salary payment not made for 5 months

Salary payment not made for 5 months

मंडला. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ बिछिया के आक्रोशित अध्यापक संविदा शिक्षकों द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष सेवन सिंह मरकाम की अगुवाई में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आतमजीत सिंह अहलूवालिया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शिक्षकों के वेतन में, एचआरए, ट्राईबल अलाउंस भत्ता जोडऩे व समूह बीमा कटौती करने, छठवां वेतनमान के प्रथम किस्त का एरियर्स शीघ्र भुगतान करने व संविदा शिक्षक व ट्रांसफर से आए जिन अध्यापकों का वेतन 5 माह से भुगतान नहीं हो रहा है उनका वेतन शीघ्र भुगतान करने, अनावश्यक रूप से अतिशेष किए गए शिक्षकों को पुन: उसी शाला में पदस्थ करने, हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने, 12 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति का लाभ प्रदान करने तथा पात्र संविदा शिक्षकों का संविलियन की कार्रवाई शीघ्र करने के लिए ज्ञापन दिया।
साथ ही जुलाई माह में वेतन जनरेट में लापरवाही के कारण कम वेतन भुगतान होने से आक्रोशित अध्यापकों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापक एवं शिक्षकों से संबंधित वेतन भुगतान संबंधी कार्य करवाने की मांग की गई। बताया गया है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के लिए विकासखंड से सैकड़ों अध्यापक व शिक्षक उपस्थित हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो