script

महात्मा गांधी के साथ शास्त्री को किया नमन

locationमंडलाPublished: Oct 02, 2019 07:21:01 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

गांधी के जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम, स्वच्छता व नशा मुक्ति का दिया संदेश

महात्मा गांधी के साथ शास्त्री को किया नमन

महात्मा गांधी के साथ शास्त्री को किया नमन

मंडला। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले के सभी ब्लॉक एवं नगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। जिला मुख्यालय के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मैदान में सभी कांग्रेसजनों ने पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तेल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर रघुपति-राघव-राजाराम के भजन का गायन सभी कांग्रेसियों ने किया। इस अवसर पर जिले में कई कार्यक्रमों में फलों का वितरण किया गया। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर को शांति और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है। स्वाधीनता आंदोलन के मूल्यों का स्मरण करने और उनके प्रति अपना संकल्प दोहराने का दिन है। महात्मा गांधी के प्रेरणास्पद नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आजाद कराया। 2 अक्टूबर को ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास़्त्री का जन्मदिवस है जिन्होंने देश के विकास उन्नति एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण के लिए ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। इसके पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्राम स्वराज्य और सत्ता के विकेन्द्रीकरण के सपनों को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी की 75वीं जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक गॉधी मैदान मंडला से पदयात्रा प्रारंभ की जो 2 अक्टूबर प्रथम दिवस मण्डला से खैरी, आमानाला, रसैयादोना, पटपरा के लिये प्रस्थान हुई। रास्ते में ग्रामीणों को संबोधित करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार, निवास विधायक डॉ.अशोक मर्सकोले ने कहा कि भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई जा रही है इस अवसर पर हम समूचे जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं मप्र की सरकार के कार्यो को जन-जन तक पहॅुंचायेंगे तथा साथ ही संचार क्रांति व पंचायती राज्य के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई की अगवाही कर पूरे देश की सत्य अहिंसा सर्वधर्म सद्भाव के साथ-साथ समग्र स्वच्छता ग्राम स्वराज एवं सत्ता के विक्रेन्द्रीकरण पर जोर दिया था। इस पदयात्रा में निवास विधायक डॉं.अशोक मर्सकोले, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, कमल मरावी पदयात्रा प्रभारी, मंडला ब्लाक अध्यक्ष अमित शुक्ला, वरिष्ठ महामंत्री राजेश कछवाहा, राकेश तिवारी, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, भोजराज भोजू, दीपेश वाजपेयी, किशोर कछवाहा, अदीब गौरी, रंजीत उइके, संतोष मिश्रा, शिवराज कछवाहा, जगदीश कर्राम कार्यकारी अध्यक्ष, सैयद मंजूर अली अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, महेन्द्र चंद्रौल, अनूप वासल, प्रदीप खरबंदा, हेमंत मोदी, हरीश साहू, बूटासिंह ग्रेवाल, रेवाराम साहू, अमित पांडे, राहुल सिंगौर, शक्ति पटेल, कवीन्द्र पटेल, समीर झा, अंकुश झारिया, अजय चौरसिया, संजय चौरसिया, अमर मांडवे, संजय पटेल, रागनी परते, शारदा हरदहा, वंदना कछवाहा, शहनबाज खान, महेन्द्र चंद्रौल, शाका यादव, संजय तिवारी, जीतराज कछवाहा, अजय चौरसिया, जयंत चौधरी, सालिगराम दुबे, पप्पू राजपूत, कुलदीप कछवाहा, रजनीश रंजन उसराठे, शशि श्रीवास्तव, इंद्रजीत भंडारी मनीष मिश्रा, जावेद, लखन ठाकुर, रवि ठाकुर, उमेश कछवाहा, हमराज अख्तर, अशोक पटेल, हनी बर्वे, राजेश पाठक संदीप दुबे, आदिल खान, गणेश पटेल, अभिनव चौरसिया, सोनू पटेल, दीपक सोनी, बब्बी राय, रानू हरदहा, प्रदीप गोस्वामी, अमर मांडवे, जयप्रकाश दुबे,, सुमन श्रीवास, इंद्रा सोनवानी, शीला देवी झा, आकाश चौरसिया, नरेन्द्र मरावी, राजा चौकसे, शिशुपाल, पप्पू ठाकुर, गुलाब उइके, आशीष चौधरी, सुभाष नामदेव, राजेश साहू मोहित, अरूण बिहारी सहित भारी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित रहें ।

ट्रेंडिंग वीडियो