scriptआठ को होगा सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण | Sardar Patel's statue will be unveiled on eight | Patrika News

आठ को होगा सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

locationमंडलाPublished: Oct 14, 2020 11:24:56 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

तैयारी को लेकर बिंझिंया में पटेल समाज की हुई बैठक

आठ को होगा सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

आठ को होगा सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

मंडला. लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल तिराहा बिंझिया में मूर्ति के अनावरण को लेकर जिला कुर्मी समाज विकास परिषद की बैठक आयोजित की गई। मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आठ नवंबर को उत्सव के रूप में करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सांसद, विधायक सहित विभिन्न राजनैतिक हस्तियों भी शिरकत करेंगी। बैठक में दूर दूर ग्रामों से आये स्वाजातीय बन्धुओं सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियों ने भाग लिया।
बैठक सरदार पटैल मंगल भवन बिंझिया में अर्जुन पटेल की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक को समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें जमुनालाल सिंगौर, केसरी पटेल, जगदीश पटेल, राजा पटेल, शशी पटेल, संतोष चंद्रोल, कुंज बिहारी पटेल, अमर सिंह चंदेला, दिलीप चंद्रोल, भोजराज भोजू, बसंत पटेल, महेश पटेल, मनहरण पटेल, राजकुमार सिंगौर, प्रियदर्शन पटेल, जिला कुर्मी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सीबी पटेल आदि ने सरदार पटेल की जयंती उत्सव के रूप में मनाए जाने एवं बहुप्रतीक्षित बिंझिया तिराहा मंडला में सरदार पटेल की मूर्ति के अनावरण को लेकर चर्चा की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 31 अक्टूबर को मंडला स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल मंगल भवन में कार्यक्रम करने के बाद के बाद ग्राम अंजनिया में भव्यता के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो