मंडलाPublished: May 25, 2023 09:17:49 pm
दीपेश तिवारी
- पीड़ित महिला ने की थी लोकायुक्त से शिकायत
महिला सरपंच को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने मंडला के जेवरा गांव से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सरपंच राजकुमारी बाई कुलस्ते संबल योजना का लाभ दिलाने के लिए चरखी बाई सेे घूस मांग रही थी। योजना में विधवा महिला को दो लाख रुपए एक मुश्त और प्रति माह एक हजार रुपए पेंशन मिलने का प्रावधान है।