कोदो कुटकी संबंधी हुई चर्चा
मंडला
Published: July 23, 2022 04:03:12 pm
मंडला. जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में सलाहकार समिति की बैठक का अयोजन किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ अम्बेडकर सभागार में इक्कीसवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस सलाहकार समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ संजय वैशंपायन, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा की गई। साथ ही अन्य विभागों से आरडी जाटव सहायक संचालक कृषि, प्रियंका मेश्राम सहायक कृषि यंत्री ने कोदो कुटकी की बुवाई के लिए मशीनों का प्रयोेग किए जाने के लिए सुझाव दिए। एसके उईके मत्स्य विभाग दिनेश यादव, रिलाइंस फाउंडेशन सुरेन्द्र गुप्ता एक गांव टेक्नोलॉजी, रंजीत कछवाहा कान्हा कृषि वनोपज, सुरेन्द्र सैयाम उद्यानिकी विभाग, सतीष कुमार माेंगरे एफपीओ, विपिन पटैल आसा एनजीओ से सम्मिलित हुए। बैठक का शुभारंभ सरस्वती पूजन कुलगीत एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ। सभी सदस्यों के परिचय के बाद कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ विशाल मेश्राम द्वारा विगत वर्ष में की गई गतिविधियों का संक्षिप्त प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सलाहकार समिति की बैठक में रबी 2021-22 का प्रगति प्रतिवेदन एवं खरीफ की कार्ययोजना की समीक्षा की गई एवं आवश्यक सुधार के लिए सुझाव लिए गए। डॉ वैश्मपायन के द्वारा प्राकृतिक खेती पर जोर दिया गया। अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोदो कुटकी का रकबा बढ़ाने एवं मार्केटिंग पर चर्चा की गई। डॉ संजय वैश्मपायन के द्वारा ग्राम बक्छेरादोना में कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा संचालित अरहर के संकुल प्रदर्शनों का निरिक्षण किया गया। कार्यक्रम का आभार डॉ प्रणय भारती द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ विशाल मेश्राम के मार्गदर्शन में संस्था के वैज्ञानिक डॉ आरपी अहिरवारए केतकी धूमकेती, रज्जू सिंह राजपूत आदि का सहयोग रहा।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें