scriptShafali Chaurasia will sing in FIFA World Cup | पापा की पान की दुकान, बेटी मचा रही फीफा वर्ल्ड कप में धूम | Patrika News

पापा की पान की दुकान, बेटी मचा रही फीफा वर्ल्ड कप में धूम

locationमंडलाPublished: Nov 20, 2022 12:46:00 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

महज पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स की बेटी ने अपने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन कर दिया है.

paan.jpg

मंडला/नैनपुर. महज पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स की बेटी ने अपने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन कर दिया है, संयुक्त अरब अमीरात के कतर में फुटबॉल का महाकुंभ चल रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के मंडला जिले की बेटी शैफाली चौरसिया के गीत गूंजेंगे, फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई शो हो रहे हैं, जिसमें से 13 शो शैफाली के होंगे, इसके शैफाली अपनी आवाज के जादू से लाखों दर्शकों के बीच धूम मचाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.