मंडलाPublished: Nov 20, 2022 12:46:00 pm
Subodh Tripathi
महज पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स की बेटी ने अपने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन कर दिया है.
मंडला/नैनपुर. महज पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स की बेटी ने अपने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन कर दिया है, संयुक्त अरब अमीरात के कतर में फुटबॉल का महाकुंभ चल रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के मंडला जिले की बेटी शैफाली चौरसिया के गीत गूंजेंगे, फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई शो हो रहे हैं, जिसमें से 13 शो शैफाली के होंगे, इसके शैफाली अपनी आवाज के जादू से लाखों दर्शकों के बीच धूम मचाएगी।