अप्रैल तक शादियों पर लगा विराम
मंडला
Updated: February 21, 2022 01:31:11 pm
मंडला. जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों के सभी मैरिज लॉन में शादियों की धूम है। गांव-गांव में शहनाई बज रही हंै। देर रात तक बैंड बाजा और बारात की आवाज है तो आसमान में शादी की खुशियों की आतिशबाजी की रोशनी साफ दिखाई दे रही है। आगामी 22 फ रवरी से शादियों की धूम धड़ाके पर विराम लगने वाला है। 22 फ रवरी से गुरु के अस्त होने पर विवाह नहीं होंगे। साथ ही अन्य मांगलिक कार्यों पर भी विराम लग जाएगा। देव गुरु बृहस्पति 22 फ रवरी से अस्त हो रहे हैं। कु छ पंचांग में गुरु का अस्त होना 20 फरवरी से भी बताया गया है। गुरु के अस्त होने के कारण विवाह आदि बड़े मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। इस बीच 14 मार्च से 15 अप्रैल तक सूर्य के मीन राशि में होने के कारण खरमास रहेगा।
खरमास में भी मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं, इसीलिए खरमास समाप्त होने के बाद 15 अप्रैल से ही विवाह के मुहूर्त शुरू हो पाएंगे। डेढ़ महीने की अवधि के बाद अप्रैल से खरमास समाप्त हो जाएगा और विवाह कार्यों की शुरु आत हो जाएगी। दस जुलाई देवशयनी एकादशी तक हर माह विवाह के अच्छे मुहूर्त बताए जा रहे हैं। अप्रैल माह में कुल आठ दिन, मई माह में 14 दिन, जून माह में 11 दिन, जुलाई माह में सात दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे। 10 जुलाई देवशयनी एकादशी के साथ ही चार माह के लिए विवाह सहित बड़े मांगलिक कार्य फि र रुक जाएंगे और देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर माह में विवाह कार्यों की शुरु आत होगी।
आज है अंतिम मुर्हूत
फरवरी माह में केवल 21 फरवरी तक शादियां हो सकेंगी। इसके बाद शादियों पर विराम लग जाएगा। ज्योषियों की मानें तो खरमास के दौरान के वल शादियां ही नहीं अन्य मांगलिक कार्य भी नहीं किए जाते हैं। पंडित पंकज पांडे का कहना है कि खरमास शुरू होने के साथ ही मांगलिक कार्यों पर भी पूरी तरह से विराम लग जाएगा। बताया जा रहा है कि ग्रहों में होने वाले बदलाव का असर मौसम पर भी दिखाई देगा। डेढ़ माह के दौरान बारिश होने का अंदेशा अधिक रहेगा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें