scriptनवनिर्मित सड़क में नहीं कराई साईड फीलिंग | Side filling not provided in newly constructed road | Patrika News
मंडला

नवनिर्मित सड़क में नहीं कराई साईड फीलिंग

रेल्वे विभाग की उदासीनता से परेशान हो रहे राहगीर

मंडलाJan 18, 2021 / 10:59 am

Mangal Singh Thakur

नवनिर्मित सड़क में नहीं कराई साईड फीलिंग

नवनिर्मित सड़क में नहीं कराई साईड फीलिंग

नैनपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते रेल्वे का आजाद पार्क, रेल्वे क्षेत्र की सड़कें व नाला नाली पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके है। कुछ सड़कों को हाल ही में बनाया गया है लेकिन ठेकेदार व रेल्वे के जबावदार अधिकारी सड़क के दोनों ओर साईड फीलिंग करना भूल गए हैं। जिससे प्रतिदिन यातायात प्रभावित हो रहा है तो दूसरी ओर घटना दुर्घटना भी होती आ रही है। पैदल चल रहे राहगीरों व साइकिल एवं मोटरसाइकिल से अपने गंतव्य की ओर आना जाना करने बाले राहगीरों को चलना तकलीफ दायक होता आ रहा है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में एक बड़ी संख्या के रूप में रेल्वे कर्मचारियों के बच्चों को खेलकूद करने वर्षों पूर्व एक पार्क बनाया गया था। जिसका कुछ वर्षो तक रखरखाव अच्छा रखा गया। सुन्दर झूलों व फिसलन पट्टी सहित अन्य व्यायाम करने योग्य सामग्री लगाई गई। जिसका लाभ रेल्वे कर्मचारियों के बच्चों को मिलता रहा। किंतु आज वही सुन्दर पार्क अपने आंसु बहाते अपनी कहानी सुनाते जा रहा है।


6 माह पूर्व मुख्य मार्ग से जेआरसी ग्राउंड, रेल्वे म्यूजियम एंव रेल्वे क्वाटरो से होते हुये अंडरब्रिज वार्ड क्रमांक 6 पहुंच मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। जिसके दोनों ओर साईड फीलिंग नहीं होने से प्रतिदिन घटनाएं होती आ रही है। नवनिर्मित सड़क की चोड़ाई 3 मीटर बनाई गई है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण एक वाहन के बाद दूसरा वाहन सामने आ जाने पर राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।


रेल्वे की सडकें क्षतिग्रस्त
मुख्य मार्ग सिवनी मंडला से होते हुए रेकपांइंट पहुंच मार्ग व वार्ड क्रमांक 06, 09, 08, 12, 14 एंव ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाला व्यस्त मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। वाहन चालक व राहगीर प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं सड़क पर बने गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। सड़क क्रासिंग पर बनी पुलिया भी टूट-फूट गई है। इस पुलिया में अनेकों बार वाहन फंसकर क्षतिग्रस्त हो चुके है। अनेकों बार घंटों जाम लगने के बाद बामुश्किल वाहनों को निकाला गया है। इस सड़क मार्ग से बच्चे वृद्ध महिला पुरुष अपने कार्य निपटाने स्कूल, बैंक, पुलिस थाना, अदालत, कचहरी, तहसील, नर्सिंग होम, अस्पताल, बुधवारी बाजार, बिजली ऑफिस, पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन, पशु चिकित्सालय, कृषि उपज मंडी, महाविद्यालय, नगर पालिका कार्यालय एवं दवा दुकानों तक पहुंचना कठिन हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो