मंडला

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Sports competition organized at Government Excellence School, Nainpur

मंडलाNov 28, 2022 / 04:12 pm

Mangal Singh Thakur

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

नैनपुर. खेल एवं युवा कल्याण विभाग मण्डला द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर में किया गया। जिसमें वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, एथेलेटिक्स, कुश्ती, फुटबॉल एवं दौड़ के इवेंट उत्कृष्ट विद्यालय और महाविद्यालय के मैदान में आयोजित की गई। विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से सहभागी बने खिलाड़ी विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा शानदार प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल मुकाबले में पाठासीहोरा की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता रही। जबकि रेल्वे विद्यालय नैनपुर की टीम उपविजेता रही। वहीं बालिका वर्ग खो खो में रेल्वे विद्यालय की टीम विजेता रही जबकि उपविजेता पाठासीहोरा और फुटबॉल में विजेता नवीन विद्यालय निवारी एवं उपविजेता भारत ज्योति स्कूल की टीम रही। बालिका वर्ग कबड्डी में कन्या शाला नैनपुर विजेता रही एवं उपविजेता नवीन विद्यालय रही। जबकि बालक वर्ग में घूरवाड़ा के बालक विजेता रहे उपविजेता सालीवाड़ा के बालक रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, पार्षद साधना रंगारी, सुनील विश्वकर्मा, प्रदीप चैरसिया, मोहित झारिया, नितिन ठाकुर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नैनपुर त्रिलोक डोंगरे ने अतिथियों का स्वागत किया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के खेलों में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मंच संचालन शिक्षक शंकरदयाल वाजपेयी द्वारा किया गया।
सभी प्रतियोगिताएं खेल प्रशिक्षक प्रदीप समुन्द्रे, डीएस ठाकुर, दिनेश बघेल, रेवा भलावी,गौतम सूर, महेश मरावी,संजय श्रीवास, निशा जंघेला नेहरू युवा केन्द्र एवं सीनियर खिलाड़ी कमल सिंह मरावी, हेम सिंह, आदित्य धुर्वे, नंदलाल डोंगरे, राजू श्रीवास आदि के विशेष सहयोग से हुई।

Home / Mandla / शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.